Suraiya Birth Anniversary: अपनी ही नानी बन गई थीं सुरैया की दुश्मन, इस एक वजह से नहीं होने दी एक्ट्रेस और देव आनंद की शादी
सुरैया 1940 के दशक के आखिर और 1950 के दशक की शुरुआत में सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक थीं. देव आनंद के साथ रिश्ता टूटने के बाद उन्होंने कभी शादी नहीं की थी.
By Divya Keshri | June 15, 2024 8:07 AM
Suraiya Birth Anniversary: सुरैया भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली एक्ट्रेसेस में से एक थीं. आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी है. करीब तीन दशक के अपने लंबे करियर में सुरैया ने 67 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और 338 गाने गाए. वहीं, उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस और देव आनंद की लव स्टोरी आज भी बॉलीवुड के गलियारों में मशहूर है. दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे, लेकिन उनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई थी.
सुरैया और देव आनंद की लव स्टोरी सुरैया और देवानंद की पहली मुलाकात सॉन्ग किनारे चले जाएंगे के शूटिंग के दौरान हुई थी. शूटिंग के समय एक्ट्रेस की नाव नदी में पलग गईं थी और देव आनंद ने उन्हें डूबने से बचा लिया. इस घटना के बीच दोनों के बीच दोस्ती हो गई और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. कई सालों से दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर एक्टर ने सुरैया को शादी के लिए प्रप्रोज किया. दोनों की शादी के खिलाफ एक्ट्रेस की नानी थी. दोनों के धर्म अलग-अलग थे और इस वजह से उनकी नानी उनके शादी के खिलाफ थे.
इस शख्स की वजह से खत्म हुआ सुरैया और देव आनंद का रिश्ता मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुरैया की नानी के विरोध के बाद भी देव आनंद और वो अक्सर मिलते रहते थे. हालांकि उनकी नानी द्वारा बार-बार विरोध करने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करना ही सही समझा. एक्टर से अलग होने के बाद सुरैया ने कभी भी शादी नहीं की. वहीं, देव आनंद ने अपनी को-स्टार कल्पना कार्तिक से साल 1954 में शादी कर लिया था. गौरतलब है कि दोनों ने साथ में शायर, जीत, अफसर, दो सितारे और सनम फिल्मों में काम किया था.