सिनेमाघरों में चेहरा छिपाकर जाते थे सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत की कोई मूवी जब सिनेमाघरों में रिलीज होती थी तो वह अक्सर थिएटर्स जाते थे. इस दौरान वह अपना चेहरा छिपाकर थिएटर्स के अंदर जाते थे. एक्टर नहीं चाहते थे कि अंदर जाते उनका कोई फेस देखे. हालांकि मूवी खत्म होने के बाद वह खुद दर्शकों के सामने आते और उनसे बातें करते.
बैकग्राउंड डांसर के रूप में किया था काम
सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक बैकग्राउंड डांसर के रूप में की थी. सुशांत को डांस काफी पसंद था और उन्होंने ‘धूम 2’ में ऋतिक रोशन के साथ बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया था. उन्हें कथक जैसी शास्त्रीय शैलियों सहित विविध नृत्य शैलियों में दिलचस्पी थी.
सुपरमॉडल केंडल जेनर के साथ किया था फोटोशूट
सुशांत सिंह राजपूत एकलौते बॉलीवुड एक्टर थे, जिन्होंने अमेरिकी सुपरमॉडल केंडल जेनर के साथ फोटोशूट किया था. वह वोग के मई, 2017 वर्जन में दिखाई दिए थे. इसके अलावा एक्टर को खगोल विज्ञान में गहरी दिलचस्पी थी. उनका प्लान इनसेई वेंचर्स के बैनर तले अपनी खुद की एक अंतरिक्ष-फिल्म बनाने की थी.
यह भी पढ़ें– Adah Sharma ने सुशांत सिंह राजपूत का अपार्टमेंट खरीदने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जो इंसान इस दुनिया में नहीं है…
यह भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput: जब एक सितारा दुनिया को कह गया अलविदा, एक्टर की इस सीख को आज भी फॉलो करते हैं फैंस