Swara Bhaskar: ‘समाज दिमाग से मरा हुआ है’ से बढ़ा विवाद, तो स्वरा ने कर डाली दूसरी ट्वीट, कहा- गलतियों को छिपाने…

Swara Bhaskar: स्वरा भास्कर ने बीते दिनों विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' और महाकुंभ में मची भगदड़ को जोड़ते हुए एक पोस्ट किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. अब उन्होंने एक ट्वीट शेयर कर सफाई पेश की है.

By Sheetal Choubey | February 21, 2025 6:31 PM
an image

Swara Bhaskar: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बयानों को लेकर चर्चे में रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ और प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन यानी 29 जनवरी को मची भगदड़ से जोड़कर एक सोशल मीडिया किया था, जिसके बाद वह बुरी तरह विवादों में घिर गई थीं. उन्होंने इस पोस्ट में कहा था, ‘ये समाज दिमाग और आत्मा से मरा हुआ है.’ अब सोशल मीडिया पर हंगामा होने के बाद एक्ट्रेस ने एक और ट्वीट कर अपनी सफाई पेश की है. आइए बताते हैं उन्होंने इस पोस्ट में क्या कुछ लिखा है.

स्वरा की पहली पोस्ट में क्या था?

स्वरा भास्कर ने अपनी पहली पोस्ट में लिखा था ‘लोग 500 साल पहले हिंदुओं पर हुए अत्याचारों को काल्पनिक फिल्मों के जरिए दिखाए जाने पर नाराज हो रहे हैं. उन्हें महाकुंभ में खराब इंतजाम की वजह से भगदड़ में हुई मौतों पर कोई गुस्सा नहीं आ रहा है. वहां की लाशों को बुलडोजर से हटाया गया. ये समाज दिमाग और आत्मा से मरा हुआ है.’ लोगों ने इस पोस्ट को विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ से जोड़कर देखना शुरू कर दिया, जिसमें एक्टर ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया था. लक्ष्मण उटेकर की ओर से निर्देशित इस फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे मुगलों ने संभाजी पर क्रूरता से अत्याचार किया था.

ट्वीट के जरिए दी सफाई

स्वरा भास्कर ने की इस पोस्ट से जब विवाद बढ़ने लगा, तब उन्होंने शुक्रवार को एक एक्स पोस्ट शेयर कर सफाई दी. उन्होंने लिखा ‘मेरे ट्वीट से बहुत ज्यादा बहस और गलतफहमी फैल गई. बिना किसी शक के मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की परंपरा और उनके योगदान की इज्जत करती हूं. मेरा विचार बस इतना है कि अपने इतिहास का महिमामंडन करना ठीक है, लेकिन अभी की गलतियों को छिपाने के लिए इस महिमामंडन का इस्तेमाल न करें. मेरे पहले ट्वीट से अगर किसी का दिल दुखा है, तो मैं इसके लिए माफी मांगती हूं. जैसे किसी भी भारतीय को गर्व होता है, वैसे मुझे भी अपने इतिहास पर गर्व होता है. हमारा इतिहास हमें एकजुट करेगा और हमें बेहतर कल के लिए लड़ने की ताकत देगा.’

यह भी पढ़े: Viral Video: ‘सिकंदर’ से ऑटो ड्राइवर? हॉलीवुड फिल्म के सेट से लीक हुआ सलमान खान का वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version