तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल और बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) के बीच चलने वाली प्यार भरी नोंक-झोंक दर्शकों को खूब भाती है. बबीता गोकुलधाम सोसाइटी की सबसे खूबसरत और मॉडर्न महिला हैं और असल जिंदगी में भी काफी ग्लैमरस हैं.
बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता सिर्फ रील ही नहीं रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. आये दिन मुनमुन सोशल मीडिया पर अपनी तसवीरें शेयर करती रहती है, जिसे उनके चाहने वाले खूब पसन्द करते है. हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तसवीरें शेयर की थी, जिसमें उनका स्टन्निंग अवतार देखने लायक है.
एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता अपने फैंस के साथ लगातार जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपने इंस्टग्राम एकाउंट पर बेहद खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती नजर आती हैं. हर तसवीर में वो खास दिखती है. कभी वह गोल्डन फुल लेंथ सीक्वेंस में दिखती हैं, तो कभी कट ऑउट स्लीव्स के सूट में. फैंस को वो हर लुक में बेहद पसन्द आती है.
इस तसवीर में मुनमुन ने हाई स्लिट ब्लैक शिमरी गाउन पहना हुआ है. इस ड्रेस में वो बला की खूबसूरत लग रही है. इस तसवीर पर फैंस के लाखों कमेंट्स के साथ-साथ खूब सारे लाइक्स भी है.
बता दें कि मुनमुन दत्ता का जन्म 28 सिंतबर 1987 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई पुणे से की और पढ़ाई खत्म होने के बाद वो मुंबई आ गई थी. अमर उजाला के अनुसार, मुनमुन ने 2005 में टीवी सीरियल हम सब बाराती से करियर की शुरुआत की थी. साल 2008 में वो तारक मेहता से जुड़ी और अब तक इस शो में ही है. बबीता जी के किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर