Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: हंसते-हंसते रुला गए ‘तारक मेहता’ के ये 3 सितारे, कैंसर और हार्ट अटैक ने छीने शो के ये चेहरे

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा अब कई कलाकार नहीं है. कुछ स्टार्स ने शो को अलविदा कहा तो कुछ एक्टर्स अब इस दुनिया में नहीं रहे. आइए आपको उन तीन एक्टर्स के बारे में बताते हैं जिनका निधन हो चुका है.

By Divya Keshri | June 21, 2025 11:20 AM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी इंडस्ट्री के सबसे आइकॉनिक शोज में शामिल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते लगभग दो दशकों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता आ रहा है. असित मोदी का शो हर उम्र के दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ला देता है. जेठालाल, दया बेन, टप्पू से लेकर आत्माराम भिड़े और बाबूजी ने दर्शकों की जिंदगी में एक खास जगह बना ली है. अब तक शो में कई करिदार बदल गए है. हालांकि कुछ किरदार अब इस दुनिया में नहीं है. चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.

नट्टू काका

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका का किरदार एक्टर घनश्याम नायक निभाते थे. नट्टू काका और जेठालाल के बीच होने वाली बातों को दर्शक काफी एंजॉय करते थे. हालांकि नट्टू का निधन 77 साल की उम्र में कैंसर की वजह से हो गया. उनकी जगह अब शो में किरण भट्ट निभा रहे हैं.

डॉक्टर हाथी

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉक्टर हाथी का रोल एक्टर कवि कुमार आजाद ने निभाया था. इस रोल में वह दर्शकों के दिल में बस गए थे. हालांकि साल 46 की उम्र में उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ था. अब डॉक्टर हाथी के किरदार में एक्टर निर्मल सोनी नजर आते हैं.

सुनील होलकर

शो में नजर आए सुनील होलकर का साल 2023 में निधन हो गया था. उनका निधन 40 साल की उम्र में हुआ था. एक्टर को लीवर सोरायसिस था. उन्होंने मराठी और हिंदी शोज में काम किया था.

इन एक्टर्स ने तारक मेहता शो को कहा अलविदा

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, नेहा मेहता, राज अनादकट, शैलेश लोढ़ा, कुश शाह, गुरुचरण सिंह, भव्या गांधी, पलक सिधवानी, निधि भानुशाली, झील मेहता ने छोड़ दिया है. हालांकि दिशा वकानी अभी तक शो में वापस नहीं लौटी है. बीच- बीच में उनके वापस आने की खबरें आती रहती है.

यह भी पढ़ें–  Sitaare Zameen Par: ‘तारे जमीन पर’ के ईशान ने आमिर की फिल्म का किया रिव्यू, कहा- मेरा दिल अब और भी भरा-भरा…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version