The Bengal Files Teaser Review: विस्फोटक अतीत फिर आएगा सामने, दुर्गा मां की जलती तसवीर है सबूत, धांसू टीजर आउट

The Bengal Files Teaser Review: द बंगाल फाइल्स के टीजर के अंत में देवी दुर्गा की मूर्ति को जलाते हुए दिखाया गया है. विवेक रंजन अग्निहोत्री की ओर से निर्देशित और लिखित इस फिल्म का उद्देश्य बंगाल के राजनीतिक और सांस्कृतिक इतिहास में गहराई से उतरना है, जिसमें कुछ अनकही सच्चाइयों को उजागर करने का दावा किया गया है.

By Ashish Lata | June 12, 2025 3:00 PM
an image

The Bengal Files Teaser Review: पॉपुलर डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री सिनेमा के माध्यम से भारतीय इतिहास के कम ज्ञात हिस्सों की खोज करते हैं. द ताशकंद फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों के बाद, वह अब द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ लेकर आ गए हैं, जिसका पहले नाम द दिल्ली फाइल्स था. आज मोस्ट अवेटेड मूवी का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया.

द बंगाल फाइल्स का धांसू टीजर आउट

द बंगाल फाइल्स के टीजर में भारत के अतीत के एक और भयावह प्रकरण की झलक देखने को मिलती है. मनोरंजक सीन्स और भावनात्मक बैकग्राउंड से भरपूर, यह एक ऐसा अनुभव है, जो दिल को छू लेने वाला और सोचने पर मजबूर कर देने वाला है. अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी की ओर से निर्मित इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे बेहतरीन कलाकार हैं. टीजर में कई ऐसे गहन दृश्य दिखाए गए हैं, ऐतिहासिक महत्व को दर्शाते हैं.

इस दिन रिलीज होगी द बंगाल फाइल्स

मेकर्स ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, द बंगाल फाइल्स- टीजर अभी जारी… अगर कश्मीर ने आपको चोट पहुंचाई है, तो बंगाल आपको परेशान करेगा. यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगी.” द बंगाल फाइल्स विवेक अग्निहोत्री की ओर से लिखी गई है और अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी की ओर से निर्मित है. इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार मुख्य भूमिका में हैं.

द बंगाल फाइल्स का टीजर देख यूजर ने किया ऐसा रिव्यू

द बंगाल फाइल्स का टीजर देखकर एक फिल्म क्रिटिक्स सुमित काडेल ने लिखा, ”एक ऐसी फिल्म जो देश की आत्मा को झकझोर देगी – #VivekAgnihotri की #TheBengalFiles का टीजर रिलीज हुआ है! द कश्मीर फाइल्स के निर्माता की ओर से भूले हुए इतिहास का एक और विस्फोटक और अडिग अध्याय सामने आया है- इस बार डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखली नरसंहार पर.” एक यूजर ने लिखा, ”#TheBengalFiles का टीजर इस बात का सबूत है कि #VivekRanjanAgnihotri की फिल्में संघर्ष करती हैं, दिलासा नहीं, सच्चाई पेश करती हैं! 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में इसे देखने के लिए तैयार हो जाइए!”

यह भी पढ़ें- TRP Report: अनुपमा के लिए राही की नफरत ने दिलाई शो को टीआरपी, तारक मेहता के भूतिया ट्रैक ने बटोरी सुर्खियां, टॉप 5 शोज की लिस्ट देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version