The Bhootnii में संजय दत्त संग काम करने पर को-एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हमे डरा धमका…

The Bhootnii एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जो 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस बीच फिल्म में युवा संजय दत्त का किरदार निभा रहे एक्टर नवनीत मलिक ने हाल ही में संजय दत्त के साथ अपने एक्सपीरियंस पर भी बात की है.

By Sheetal Choubey | April 17, 2025 1:30 PM
an image

The Bhootnii: संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ के 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म पहले 18 अप्रैल को रिलीज वाली थी. लेकिन इसके वीएफएक्स पर अभी भी कुछ काम चल रहा है, जिसकी वजह से पोस्टपोन कर दिया गया. अब फिल्म की स्टार कास्ट जोरों-शोर से इसके प्रमोशन में जुटी हुई है.

इस बीच ‘द भूतनी’ में संजय दत्त के यंग वर्जन का किरदार निभाने वाले नवनीत मलिक ने एनडीटीवी से खास बातचीत के दौरान संजय दत्त के बारे में कई खुलासे किए हैं. साथ ही उन्होंने मौनी रॉय की खूबसूरती पर भी बात की है.

कैसा है संजय दत्त का यंग किरदार?

नवनीत मालिक ने इसके जवाब में कहा, ‘संजय सर के यंग किरदार के बारे में ऑलरेडी बाहर सबको पता चल चुका है. इस किरदार के लिए उनकी रियल लाइफ से ही कैरेक्टरिस्टिक लिए गए हैं. इससे ज्यादा बता नहीं सकते हैं. बाकी फिल्म रिलीज हो रही है. तब देखिएगा.’

रियल लाइफ में कैसे है संजय दत्त?

एक्टर ने आगे संजय दत्त के बारे में बात करते हुए कहा- वो बहुत ही स्वीट हैं. जिस तरह से हमे लगता है कि डरा धमका देंगे लेकिन वैसे कुछ भी नहीं हैं वो बहुत ही स्वीट तरीके से सेट पर रहते हैं. अपना काम करते हैं. सीन खत्म होता है तो ऊपर साइड में बैठ जाते हैं सीट पर. उन्हें देखकर लगता ही नहीं है कि इतने बड़े सुपरस्टार हैं और हमारे साथ बैठे रहते हैं इस तरह से कंफर्टेबल फील करवाते हैं.

मौनी रॉय के साथ भूतनी में काम करना कैसा रहा?

नवनीत ने इसपर कहा, ‘मौनी बहुत ही खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. शुरुआत में जैसे मुझे लगा था थोड़ी मुश्किल होगी. कई बार होता है किसी एक्टर ने ज्यादा काम नहीं किया है तो उसे अनकंफर्टेबल स्पेस लगता है.मगर हमारा ऐसा था कि हम दोस्त के तरीके से रहते थे वहां पर. वो बहुत ही जॉली नेचर की हैं और अपने साथ लोगों को कंफर्टेबल फील करवाती हैं.’

यह भी पढ़े: JAAT 2: ‘जाट’ की सफलता के बाद अब पार्ट 2 की बारी, माइथ्री मूवी मेकर्स ने खोले स्टार कास्ट के पत्ते

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version