The Bhootnii Box Office Collection Day 1: संजय दत्त की भूतनी फ्लॉप हुई या हिट, पहले दिन कमाए महज इतने करोड़

The Bhootnii Box Office Collection Day 1: संजय दत्त, मौनी रॉय और पलक तिवारी स्टारर द भूतनी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इस बार अजय देवगन की रेड 2 ने लीड ले ली है. आइये जानते हैं पहले दिन इसने कितना कमाया.

By Ashish Lata | May 2, 2025 5:16 AM
an image

The Bhootnii Box Office Collection Day 1: अगर आप हॉरर कॉमेडी के दीवाने हैं, तो संजय दत्त और मौनी रॉय स्टारर द भूतनी आपके लिए परफेक्ट वॉच है. सिद्धांत सचदेव की ओर से लिखित और निर्देशित फिल्म में पलक तिवारी और सनी सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं. मूवी रिलीज हो चुकी है और इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं. आइये जानते हैं ओपनिंग डे पर इसने कितने करोड़ की कमाई की.

द भूतनी ने ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़

sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार द भूतनी ने ओपनिंग डे पर निराशाजनक कमाई की. सुबह, दोपहर और शाम के शोज के बाद यह अभी तक 0.4 करोड़ ही कमा पाई है. संजय दत्त की फिल्म को अजय देवगन की रेड 2, सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 से कड़ी टक्कर मिल रही है. रेड 2 ने पहले दिन 11.21 करोड़ कमाए.

भूतनी की क्या है कहानी

फिल्म की कहानी वार्षिक वर्जिन ट्री पूजा के इर्द-गिर्द घूमती है. इसको लेकर एक अफवाह है कि जो कोई भी हर साल वैलेंटाइन डे पर पेड़ की पूजा करता है, उसे ‘मोहब्बत’ मिलती है. शांतनु (सनी), एक दिल टूटा हुआ आदमी जिसकी प्रेमिका उसे छोड़ देती है, दुखी होता है और प्यार की कामना करता है. मोहब्बत उसके लाइफ में आती है. हालांकि वह एक भूतनी होती है.

भूतनी में किसने निभाया कौन सा रोल

द भूतनी, पलक तिवारी की दूसरी रिलीज है, इससे पहले उन्होंने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू किया था. वहीं, फिल्म में मोहब्बत का किरदार निभाने वाली मौनी एक अलग अवतार में नजर आ रही हैं, जबकि संजय दत्त एक बाबा की भूमिका में हैं, जो भूतनी मौनी को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Raid 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप, पहले दिन छापे इतने नोट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version