The Bhootnii Box Office Collection Day 4: 4 दिन में डिजास्टर बनी ‘द भूतनी’, कलेक्शन देख संजय दत्त भी चौंकेंगे

The Bhootnii Box Office Collection Day 4: संजय दत्त स्टारर हॉरर-कॉमेडी 'द भूतनी' ओपनिंग के साथ ही लाखों में सिमट चुकी है. फिल्म के लिए 5 करोड़ कमाना भी मुश्किल लग रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं सिद्धांत सचदेव की निर्देशित इस फिल्म ने 4 दिनों में कितना कमाया है.

By Sheetal Choubey | May 4, 2025 12:07 PM
an image

The Bhootnii Box Office Collection Day 4: 2025 की मोस्ट अवेटेड हॉरर-कॉमेडी ‘द भूतनी’ 1 मई को अजय देवगन की ‘रेड 2’, सूर्या की ‘रेट्रो’ और नानी की ‘हिट 3’ संग सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को सोशल मीडिया पर दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. हालांकि, इसके बावजूद संजय दत्त का फेस कार्ड बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई है और 0.65 करोड़ से ओपनिंग के साथ यह फिल्म डिजास्टर साबित होने के रास्ते पर निकल पड़ी है. सिद्धांत सचदेव की ओर से लिखित और निर्देशित फिल्म में संजय दत्त और मौनी रॉय के अलावा पलक तिवारी और सनी सिंह भी मुख्य किरदार में शामिल हैं. अब फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन भी सामने आ गए हैं, जिसके बाद आइए जानते हैं फिल्म की कमाई कितने तक पहुंची है.

द भूतनी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4

संजय दत्त की फिल्म ने Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे पर 0.65 करोड़ कमाने वाली फिल्म के चौथे दिन के शुरूआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. द भूतनी ने डे 4 को महज 0.06 करोड़ कमाए हैं. इसके बाद इसकी कुल कमाई 2.19 करोड़ रुपए हो गई है. इसकी गति से एक बात साफ है कि फिल्म 1 हफ्ते में 5 करोड़ भी नहीं कमा सकेगी.

द भूतनी का डे वाइज कलेक्शन

The Bhootnii Box Office Collection Day 1: 0.65 करोड़ रुपए
The Bhootnii Box Office Collection Day 2: 0.62 करोड़ रुपए
The Bhootnii Box Office Collection Day 3: 0.86 करोड़ रुपए
The Bhootnii Box Office Collection Day 4: 0.06 करोड़ रुपए

The Bhootnii Total Collection: 2.19 करोड़ रुपए

रेड 2 से क्लैश का पड़ा असर

अजय देवगन की ‘रेड 2’ और संजय दत्त की ‘द भूतनी’ एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन कमाई के मामले में अजय देवगन की फिल्म ने झंडे गाड़ दिए हैं. फिल्म ने अबतक 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि, द भूतनी को 5 करोड़ निकालने भी मुश्किल हो रही है. साथ ही यह फिल्म संजय दत्त के 20 साल के करियर की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म है.

यह भी पढ़े: Raid 2 Box Office Collection Day 4: अजय देवगन की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, चार दिनों में कमा लिए इतने करोड़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version