The Bhootnii Vs Raid 2: जाट से डर से भूतनी की रिलीज डेट बदली, अब अजय देवगन की रेड 2 संग होगी भिड़ंत
The Bhootnii Vs Raid 2: बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों की टक्कर आम बात है. हाल ही में सनी देओल की जाट और अजीत कुमार की गुड बैड अग्ली एक साथ टकराई. दोनों ही मूवीज में जबरदस्त फाइट देखी गई. अब आने वाले दिनों में अजय देवगन की रेड 2 से संजय दत्त की भूतनी का क्लैश होने वाला है. जी हां मेकर्स ने हॉरर फिल्म की रिलीज डेट चेंज कर दी है.
By Ashish Lata | April 15, 2025 1:30 PM
The Bhootnii Vs Raid 2: बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों की टक्कर दर्शकों को काफी मजेदार लगती है. जब भी मेकर्स फिल्म बनाते हैं, तो उन्हें उम्मीद होती है कि उनकी मूवी बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करें. हाल ही में, जाट और गुड बैड अग्ली बॉक्स ऑफिस पर भिड़ी थीं. जिसमें अजीत कुमार की फिल्म ने बाजी मारी. अब अगला बड़ा टकराव भूतनी और रेड 2 के बीच है. टैलेंट के दो पावरहाउस संजय दत्त और अजय देवगन बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने जा रहे हैं, क्योंकि दोनों फिल्में 1 मई को रिलीज होने वाली हैं.
भूतनी की रिलीज डेट हुई चेंज
संजय दत्त ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फिल्म द भूतनी की रिलीज डेट में बदलाव की घोषणा की, जिसमें मौनी रॉय भी हैं. यह फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. हालांकि, अब इसे 1 मई के लिए शेड्यूल किया गया है. उन्होंने लिखा, “इंसान मोहब्बत वाली डेट फिक्स कर सकता है, भूतनी के आने की नहीं… वो कब आएगी, कैसे आएगी, ये सिर्फ वही जानती है! लगा था 18 अप्रैल को आएगी लेकिन अब आ रही है 1 मई को, तैयार रहना!”
Insaan mohabbat wali date fix kar sakta hai, bhootnii ke aane ki nahi… woh kab aayegi, kaise aayegi, yeh sirf wahi jaanti hai! 💀
फैंस भूतनी की रिलीज डेट को लेकर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”संजय दत्त जाट से डर गए लगता है, इसलिए रिलीज डेट बदल लिया.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”जाट से बचे, लेकिन रेड 2 की चंगुल में बुरे फंसे.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”रेड 2 और भूतनी का क्लैश देखना वाकई में मजेदार होगा.” भूतनी, अजय देवगन की रेड 2 से क्लैश करेगी. इस क्राइम थ्रिलर का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है. फिल्म में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. रितेश देशमुख विलेन की भूमिका में नजर आएंगे.