The Diplomat Box Office: ‘छावा’ के आगे तन कर खड़ी है जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’, 3 दिन में कर डाला 10 करोड़ पार

The Diplomat Box Office: जॉन अब्राहम की नई फिल्म 'द डिप्लोमैट' रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. 20 करोड़ रुपये की लागत पर बनी इस फिल्म ने तीन दिन में 10 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है.

By Sheetal Choubey | March 17, 2025 2:06 PM
an image

The Diplomat Box Office Collection Day 3: विक्की कौशल की ‘छावा’ पिछले 1 महीने से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए बैठे है. ऐसे में अब इसे टक्कर देने के लिए 14 मार्च को जॉन अब्राहम की नई फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. जॉन की यह फिल्म रिलीज के बाद से ही दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस बटोर रही है. साथ ही कमाई के मामले में भी इस फिल्म ने ठीक ठाक कारोबार कर लिया है. अब इसे रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं. ऐसे में आइए बताते हैं फिल्म ने तीसरे दिन यानी संडे को कितना कलेक्शन किया है?

द डिप्लोमैट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3

जॉन अब्रहाम स्टारर ‘द डिप्लोमैट’ को वीकेंड का साथ मिला है और फिल्म ने तीन दिनों में 10 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 करोड़ रुपये के बजट पर बनी ‘द डिप्लोमैट’ ने रिलीज के पहले दिन 4 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 16.25 फीसदी की तेजी आई और इसने 4.65 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, अब फिल्म के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन की ‘द डिप्लोमैट’ का कलेक्शन 4.65 करोड़ रुपये रहा. इस तरह फिल्म की अबतक की कमाई 13.30 करोड़ रुपये है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

‘द डिप्लोमैट’ की कहानी

‘द डिप्लोमैट’ एक पॉलिटकल ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन शिवम नायर की ओर से किया गया है. इसकी कहानी एक मिशन पर केंद्रित, जिसमें आईएफएस ऑफिसर जे पी सिंह एक लड़की को पाकिस्तान से भारत वापस लाने के लिए तत्कालीन विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज की मदद लेते दिखे हैं. इसका निर्माण जॉन अब्राहम, भूषण कुमार, समीर दीक्षित, अश्विन, राजेश बहल, विपुल शाह और कृष्णन कुमार मिलकर किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version