The Raja Saab Release Date: प्रभास की ‘द राजा साब’ की रिलीज डेट हुई फाइनल, जानें कब आएगी सिनेमाघरों में

The Raja Saab Release Date: प्रभास स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ कब रिलीज होगी, इससे राज हट गया है. फिल्म को लेकर फैंस काी उत्साहित थे और आखिरकार मेकर्स ने रिलीज डेट से पर्दा हटा दिया है. आइए आपको बताते हैं किस दिन मूवी थिएटर्स में दस्तक देगी.

By Divya Keshri | June 3, 2025 11:14 AM
an image

The Raja Saab Release Date: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ के रिलीज होने का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. अब प्रभास के फैंस के लिए गुडन्यूज है. फाइनली फिल्म के रिलीज डेट स पर्दा हट गया है. ये एक रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें एक्टर डबल रोल में दिखेंगे. मूवी में उनके साथ निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और ऋद्धि कुमार भी अहम किरदार में दिखेंगे. जबकि विलेन का किरदार संजय दत्त निभाएंगे. आइए आपको फिल्म के रिलीज डेट के बारे में बताते हैं.

‘द राजा साब’ इस दिन होगी रिलीज

फिल्म ‘द राजा साब’ के मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को दुनिया भर में बड़े पर्दे पर आएगी. पहले पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी की वजह से इसके रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया था. पहले कहा जा रहा था कि मूवी इस साल के अंत में आएगी और ऐसा ही हुआ. फिल्म दिसंबर में थिएटर्स में दस्तक देगी. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि फिल्म का टीजर 16 जून, 2025 को सुबह 10:52 बजे आएगा. फिलहाल फैंस को टीजर के लिए इंतजार करना होगा. इस बारे में आधिकारिक घोषणा का अभी भी इंतजार है.

कन्नप्पा में नजर आएंगे प्रभास

प्रभास की एक और अपकमिंग फिल्म है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. उस मूवी का नाम ‘कन्नप्पा’ है. फिल्म में एक्टर रुद्र की भूमिका निभाएंगे और उनका पहला लुक भी सामने आ चुका है. पोस्टर में प्रभास अर्धचंद्राकार छड़ी पकड़े हुए एक संन्यासी के भेष में दिखे थे. इस फिल्म में अक्षय कुमार, मोहनलाल और काजल अग्रवाल भी हैं. मूवी का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह कर रहे हैं और ये एक पौराणिक ड्रामा फिल्म है.

यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version