Thug Life Box Office Collection Day 5: हाउसफुल 5 के सामने फ्लॉप हुई कमल हासन की फिल्म, 5 दिनों की महज इतनी कमाई

Thug Life Box Office Collection Day 5: कमल हासन स्टारर 'ठग लाइफ' 5 जून को बड़ी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया. यही वजह है कि ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती नजर आ रही है. आइये जानते हैं पांचवें दिन इसने कितने करोड़ की कमाई की.

By Ashish Lata | June 9, 2025 6:43 PM
an image

Thug Life Box Office Collection Day 5: मणिरत्नम की ओर से निर्देशित और कमल हासन, सिलंबरासन टीआर और त्रिशा कृष्णन स्टारर ठग लाइफ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हालांकि मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. बॉक्स ऑफिस पर भी एक्शन एंटरटेनर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 के आगे इसने घुटने टेंक दिए है. आइये जानते हैं पांच दिनों में इसने कितने करोड़ का कलेक्शन किया.

ठग लाइफ ने 5 दिनों में किया इतना कलेक्शन

sacnilk के मुताबिक ठग लाइफ बॉक्स ऑफिस पर रेंगते हुए कलेक्शन कर रही है. हाउसफुल की रिलीज के बाद तो ये फ्लॉप होती दिख रही है. इसने पांचवें दिन यानी पहले सोमवार को सुबह और दोपहर के शोज मिलाकर 1.39 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 38.29 करोड़ हो गया, जो उम्मीद से काफी कम है.

ठग लाइफ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • Thug Life Box Office Collection Day 1: 15.5 करोड़
  • Thug Life Box Office Collection Day 2: 7.15 करोड़
  • Thug Life Box Office Collection Day 3: 7.75 करोड़
  • Thug Life Box Office Collection Day 4: 6.5 करोड़
  • Thug Life Box Office Collection Day 5: 1.39 करोड़

Thug Life Box Office Collection: 38.29 करोड़

ठग लाइफ को लेकर हुआ था ये विवाद

ठग लाइफ एक खूंखार माफिया सरगना की कहानी है, जो विश्वासघात के बाद बदला लेना चाहता है. कमल की ओर से एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान “कन्नड़ भाषा तमिल से पैदा हुई है” टिप्पणी करने के बाद यह फिल्म विवादास्पद हो गई. फिल्म निर्धारित तिथि पर कर्नाटक में रिलीज नहीं हुई. आलोचनाओं का सामना करने के बाद साउथ एक्टर ने कहा कि उनके बयान को गलत समझा गया और उनके शब्दों को संदर्भ से बाहर ले जाया गया.

ठग लाइफ के बारे में

ठग लाइफ में कमल, सिलंबरासन टीआर, त्रिशा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेलवन, अभिरामी, जोजू जॉर्ज, नासर, अली फजल और रोहित सराफ भी हैं. इसका संगीत उस्ताद ए.आर. रहमान ने दिया है, जबकि छायाकार रवि के. चंद्रन हैं और संपादक ए. श्रीकर प्रसाद हैं.

यह भी पढ़ें- Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड हिट या फ्लॉप, अक्षय कुमार की फिल्म ने किया इतना कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version