Tiger Shroff ‘गणपत’ की शूटिंग के दौरान हुए चोटिल, आंख में लगी चोट, एक्टर ने शेयर की फोटो
टाइगर श्रॉफ फिल्म 'गणपत' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए और इसकी जानकारी एक्टर ने खुद दी. टाइगर ने एक फोटो शेयर कर फैंस को ये बात बताई.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2021 1:47 PM
Tiger Shroff injured: बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपनी फिल्मों के अलावा एक से बढ़कर एक स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते है. हर बार टाइगर इतनी आसानी से स्टंट करते है कि फैंस बस देखते ही रह जाते है. लेकिन इस बार फैंस के लिए बुरी खबर है. शूटिंग के दौरान एक्टर को आंख में चोट लग गई है और इसकी तसवीर उन्होंने पोस्ट भी की है.
दरअसल, टाइगर श्रॉफ यूके में अपनी फिल्म ‘गणपत’ की शूटिंग में बिजी है. इस दौरान टाइगर घायल हो गए और उन्हें आंख में चोट लग गई. एक्टर ने अपने इंस्टा पोस्ट में इसकी फोटो भी शेयर की है. तसवीर देखने से उनके आंखों के आस- पास लाल धब्बे नजर आ रहे है. साथ ही आंखे सूजी हुई दिख रही है.
टाइगर श्रॉफ ने फोटो के साथ लिखा, ‘गणपत फाइनल काउंटडाउन.’ एक्टर के फैंस ये जानकर काफी परेशान हो गए है. हालांकि ये मालूम नहीं चला कि उन्हें चोट लगी कैसे है. बता दें कि फिल्म ‘गणपत’ में कृति सेनन हैं और ये फिल्म अगले साल 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. मूवी को विकास बहल निर्देशित कर रहे हैं.
इससे पहले टाइगर श्रॉफ ने -1 डिग्री पर शर्टलेस दौड़ते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘मेरे दिन की शुरुआत करने के लिए कुछ नेचर क्रायोथेरेपी.-1 डिग्री. एक्टर वीडियो में एक पार्क में बिना शर्ट पहने शॉर्ट्स में दौड़ते दिखे थे. इसपर खूब सारे कमेंट्स आए थे. वहीं, फिल्मों की बात करें तो वो हीरोपंती 2, बागी 4 जैसी एक्शन-ड्रामा फिल्मों पर काम कर रहे हैं. हीरोपंती के पहले पार्ट में टाइगर ही थे और ये फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में अपना कदम रखा था.