पिंकविला से बात करते हुए फिल्ममेकर रूमी जाफरी ने कहा, ‘रिया ने मुझे बताया था कि सुशांत डिप्रेशन में है. यहां तक की सुशांत ने भी मुझे 5-6 महीने पहले यह बात बताई थी. मैंने उनसे कई बारे इसकी वजह पूछी, लेकिन वह ज्यादा कुछ नहीं बताते. मैंने भी ज्यादा फोर्स नहीं किया क्योंकि मुझे लगा कि शायद वह इस बारे में बात नहीं करना चाहते.’
रूमी ने आगे बताया, ‘रिया मुझे कॉल करके उनके घर में बुलाती थीं. वह कहती थीं कि सर आप आ जाओ, आपके साथ बैठता है तो कुछ पॉजिटिव एनर्जी मिलती है, खुश होता है. मुझे पता था कि सुशांत डिप्रेस था और उसकी दवाइयां चल रही थी.’
Also Read: लॉकडाउन के बाद सुशांत सिंह राजपूत जल्द शुरू करना चाहते थे शूटिंग, अब पीछे छोड़ गए ये अधूरी फिल्में
अपनी फिल्म के बारे में रूमी जाफरी ने बताया था कि फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में शुरू होना था और फिर उन्होंने लंदन और पंजाब के अन्य हिस्सों में शूटिंग करनी थी. फिल्म की शूटिंग छह महीने के भीतर पूरी की जानी थी और इसे इसी साल नवंबर तक पूरा करने की योजना थी.
कुछ दिन पहले ही फिल्म मेकर रूमी ने यह भी साझा किया कि कैसे सुशांत पोस्ट लॉकडाउन में वापस काम करने के लिए उत्सुक थे. रूमी ने एक इंटरव्यू में मुंबई मिरर को बताया था, ‘इंडस्ट्री में उनके बहुत सारे दोस्त नहीं थे, लेकिन अपने काम को लेकर वो बहुत भावुक थे. वो लॉकडाउन के दौरान भी मेरी स्क्रिप्ट पढ़ते रहे और एक संयुक्त कथन पर उत्सुक थे. वो जल्द ही फिल्म पर काम शुरू करने की उम्मीद कर रहे थे और हर बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ने पर परेशान हो जाते थे क्योंकि वो काम पर वापस जाना चाहते थे और रिहर्सल करना चाहते थे.
गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या अभी भी पहेली बनी हुई है. मुंबई पुलिस इस मामले में लगातार अभिनेता के करीबियों से पूछताछ कर रही हैं. हाल ही में सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के अलावा पुलिस ने 15 लोगों के बयान दर्ज किए थे. वहीं अब पुलिस ने सिद्धार्थ पिठानी का भी बयान दर्ज किया है.
Posted By: Divya Keshri