बॉलीवुड में पसरा मातम, ‘गदर’ के इस एक्टर का हुआ निधन

Tony Mirchandani Passed Away: बीते दिन मिथुन चक्रवर्ती की एक्स वाइफ हेलेना ल्यूक के निधन की खबर से बॉलीवुड में मातम छा गया था. अब 'गदर' और 'कोई मिल गया' फेम एक्टर का निधन हो गया.

By Divya Keshri | November 5, 2024 7:40 AM
an image

Tony Mirchandani Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. कुछ दिन पहले ही मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन हो गया था. बीते दिन खबर आई कि मिथुन चक्रवर्ती की एक्स वाइफ यानी पूर्व एक्ट्रेस हेलेना ल्यूक के निधन की खबर सामने आई. अब फिल्म इंडस्ट्री को एक और झटका लगा है. ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ फेम एक्टर टोनी मीरचंदानी अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने 54 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनके निधन की जानकारी उनके परिवार वालों ने दी.

टोनी मीरचंदानी का हुआ निधन

टोनी मीरचंदानी ने कईं फिल्मों के अलावा कईं टीवी शोज में भी काम किया था. टोनी ने ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ में अपने किरदार से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी. ‘गदर’ में सनी देओल, अमीषा पटेल, अमरीश पुरी ने काम किया है और फिल्म सुपरहिट रही थी. वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे और उन्होंने फिल्मों के अलावा कईं टीवी शोज में काम किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर लंबे टाइम से बीमार चल रहे थे. इस वजह से उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुनकर उनके फैंस और को-स्टार काफी दुखी है.

टोनी मीरचंदानी के परिवार वालों ने रखी प्रार्थना सभा

टोनी मीरचंदानी के परिवार वालों ने उनके लिए प्रार्थना सभा आयोजित की है. टोनी अपने पीछे वाइफ टोनी मीरचंदानी और श्लोका मीरचंदानी को छोड़ गए है. परिवार वालों ने जानकारी शेयर की है, जिसके मुताबिक प्रार्थना सभा सिकंदराबाद हैदराबाद, तेलंगाना में रखी गई है.

Also Read- Helena Luke: मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी का निधन, आखिरी पोस्ट में लिखा था- अजीब लग रहा

Also Read- Vanvaas: गदर के ‘जीते’ अब नजर आएंगे फिल्म वनवास में, तारा सिंह नहीं ये शख्स बनेगा सपोर्ट सिस्टम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version