Top 10 Hindi Biggest Openers of 2025: ओपनिंग डे का सिंहासन छावा के नाम, सितारे जमीन पर और जाट रह गई हांफती
Top 10 Hindi Biggest Openers of 2025: 'सितारे जमीन पर' की कहानी को दर्शकों ने पसंद किया है. फिल्म में आमिर खान, जेनेलिया डिसूजा और 10 नए एक्टर्स नजर आए हैं.ओपनिंग डे पर फिल्म ने 10.7 करोड़ रुपये की कमाई की.यहां 2025 की टॉप 10 हिंदी ओपनिंग फिल्मों पर नजर डालते हैं.
By Divya Keshri | June 22, 2025 10:20 AM
Top 10 Hindi Biggest Openers of 2025: आर एस प्रसन्ना की ओर से निर्देशित ‘सितारे जमीन पर’ की कहानी को दर्शकों ने खूब सराहा. फिल्म में आमिर खान, जेनेलिया डिसूजा और 10 नये एक्टर्स ने काम किया हैं. फिल्म ओटीटी पर नहीं रिलीज होगी और दर्शक इसे सिर्फ सिनेमाघरों में ही देख सकते हैं. मूवी ने ओपनिंग डे पर 10.7 करोड़ रुपये कमाए. उम्मीद है कि रिलीज के पहले संडे को मूवी तगड़ी कमाई करेगी. यहां 2025 की टॉप 10 हिंदी ओपनिंग फिल्मों पर नजर डालते हैं.
2025 की टॉप 10 हिंदी फिल्में जिनकी ओपनिंग कमाई सबसे ज्यादा रही
छावा- 29.50 करोड़ रुपये
सिकंदर- 25 करोड़ रुपये
हाउसफुल 5- 22 करोड़ रुपये
रेड 2- 19 करोड़ रुपये
स्काई फोर्स- 13.75 करोड़ रुपये
सितारे जमीन पर- 10.50 करोड़ रुपये
जाट- 9 करोड़ रुपये
केशरी चैप्टर 2- 7.70 करोड़ रुपये
भूल चूक माफ- 6.85 करोड़ रुपये
देवा- 5.25 करोड़ रुपये
आमिर खान की सितारे जमीन पर को मिला छठा स्थान
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ इस साल की अभी तक की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी मूवी को दर्शकों ने काफी पसंद किया. मूवी ने तगड़ी ओपनिंग की थी और इसमें अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना हैं. इसके अलावा लेटेस्ट रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 भी इन दिनों लोगों की पहील पसंद बनी हुई है. लिस्ट में आमिर खान की मूवी सितारे जमीन पर छठे नंबर पर है. इस फिल्म से आमिर तीन साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे है. मूवी ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी. इसके अलावा सनी देओल की जाट सातवें स्थान पर है. गदर 2 के बाद जाट से सनी ने सिल्वर स्क्रीन पर दमदार वापसी की और मूवी को अच्छा रिएक्शन दर्शकों से मिला. लिस्ट में सबसे आखिरी में शाहिद कपूर की देवा है जिसने 5 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था.