उदित नारायण ने फीमेल फैंस को किया किस
सिंगर उदित नारायण के कई वीडियोज अब एक्स पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह अलग-अलग फीमेल फैंस को किस करते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में सिंगर एक और महिला को किस करते दिख रहे हैं. हालांकि उनकी ये हरकत को देखकर यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे. एक मीडिया यूजर ने लिखा, उदित नारायण, बिल्कुल नहीं.मुझे उम्मीद है कि यह AI है. अगर नहीं…तो पूरी विरासत पूरी तरह से नष्ट हो जाएगी. एक यूजर ने लिखा, ये क्या कर रहे उतित नारायण. उनसे ये उम्मीद नहीं थी. एक यूजर ने लिखा, वह सचमुच फैंस से विनती कर रहा था कि वह अंदर आ जाए ताकि वह उसे किस सके. एक यूजर ने लिखा, क्या ये वीडियो एआई से बनाया गया है.
उदित नारायण की ओर से नहीं आया कोई कमेंट
उदित नारायण ने अभी तक इस घटना पर कोई कमेंट नहीं किया है. हालांकि उनके कई फैंस को लगता है कि ये वीडियो एआई की मदद से बनाया गया है. कुछ यूजर्स उनका सपोर्ट कर रहे कि जब सिंगर ने फीमेल फैंस को किस किया तो किसी ने भी कुछ नहीं कहा. गौरतलब है कि सिंगर ने कई भाषाओं में गाना गाया है, जिसमें नेपाली, भोजपुरी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल, बंगाली, सिंधी, उड़िया, मलयालम और असमिया शामिल है. उन्होंने चार बार नेशनल अवॉर्ड जीता है. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में गाना गाया है, जिसमें वीर-जारा, धड़कन, पुकार, रंगीला, कयामत से कयामत तक, लगान, देवदास शामिल हैं. वह कई रियलिटी शोज में बतौर गेस्ट बनकर भी जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें– Udit Narayan Birthday: मां से मिली प्रेरणा से लेकर 100 रुपए महीना कमाने तक, सुरों के बादशाह का संघर्ष भरा जीवन