Udit Narayan: किस कंट्रोवर्सी पर उदित नारायण ने तोड़ी चुप्पी, सिंगर ने कही ऐसी बात, सुनकर नहीं होगा यकीन
उदित नारायण ने फिल्म 'पिंटू की पप्पी' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान ऐसी बात कही, जिसे सुनकर आपको हंसी आ जाएगी. वीडियो में उन्होंने अपने किसिंग कंट्रोवर्सी को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि उनको किस वाला वीडियो दो साल पुराना है.
By Divya Keshri | March 11, 2025 7:42 AM
सिंगर उदित नारायण अपनी सुरीली आवाज और गानों के लिए जाने जाते हैं. कुछ समय पहले उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक स्टेज पर परफॉर्म करते दिखे थे. इस दौरान उन्होंने एक महिला को गले लगाया और उसके बाद उन्हें किस कर लिया. उनका वीडियो वायरल होने पर उसपर काफी विवाद मचा था. कुछ लोगों ने इसे मजाकिया लहजे में लिया, जबकि कुछ ने इसे अनुचित बताया. इस घटना ने पर अब सिंगर ने मजाकिया अंदाज में रिएक्ट किया.
उदित नारायण ने खुद को उड़ाया मजाक
उदित नारायण फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ के लॉन्च इवेंट में शामिल हुए, जिसमें वह फिल्म के टाइटल को लेकर बात करते दिखे. विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने कहा कि ‘टाइटल तो बदल देना चाहिए आपको. पप्पी तो ठीक है…टाइटल तो बहुत खूबसूरत है आपकी फिल्म का, ‘पिंटू की पप्पी.’ लेकिन… ‘उदित की पप्पी’ तो नहीं है? ये भी एक इत्तेफाक है कि इसे भी अभी ही रिलीज होनी था.” साथ ही सिंगर ने बताया कि वह वीडियो दो साल पुराने का है.
दरअसल, कुछ समय पहले उदित नारायण का वीडियो सामने आया था, जिसमें वह परफॉर्म कर रहे थे, तब एक फीमेल फैन स्टेज के पास आई जो उनके साथ सेल्फी लेना चाहती थी. सिंगर भी फ्रेम में आने के लिए झुके और तभी फैन ने उनके गाल पर किस करने के लिए अपना चेहरा आगे बढ़ाया. उसके बाद उदित ने उन्हें जबरदस्ती लिप पर किस कर लिया. घटना का वीडियो सामने आने के बाद इसपर हंगामा मचने लगा. इस पर यूजर्स प्रतिक्रिया देने लगे. इस घटना का सिंगर ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा था, “फैंस इतने दीवाने होते हैं. हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम सभ्य लोग हैं. कुछ लोग इसे प्रोत्साहित करते हैं और इसके ज़रिए अपना प्यार दिखाते हैं. उड़ाके क्या करना है अब इस चीज को? भीड़ में बहुत सारे लोग हैं, और हमारे पास बॉडीगार्ड भी मौजूद हैं. लेकिन फैंस को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है, इसलिए कोई हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाता है, कोई हाथ चूमता है. ये सब दीवानगी होती है. इसे इतना ध्यान नहीं देना चाहिए.”