Ulajh OTT Release: ओटीटी पर आ गई जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया की ‘उलझ’, जानें कब और कहां देखें
Ulajh OTT Release: जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया की उलझ ओटीटी पर रिलीज हो गई है. फिल्म का निर्देशन सुधांशु सरिया ने किया है. इस फिल्म की कहानी सुहाना भाटिया (जाह्नवी कपूर) के किरदार पर केंद्रित है.
By Sheetal Choubey | September 27, 2024 3:23 PM
Ulajh OTT Release: जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया की स्पाई-थ्रिलर ‘उलझ’ थिएटर्स में 2 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म में जाह्नवी कपूर के अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब यह फिल्म ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. इसकी जानकारी नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर इसकी जानकारी साझा की है.
कब और कहां देखें उलझ?
नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर कैप्शन लिखा कि, “ऐसी दुनिया में जहां हर शब्द झूठ है और हर कदम जोखिम भरा है, वह सत्य की खोज में कितनी दूर तक जाएगी? देखिए उलाज, अब नेटफ्लिक्स पर.” इसका मतलब आप आज से उलझ को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
उलझ का निर्देशन सुधांशु सरिया ने किया है. इस फिल्म की कहानी सुहाना भाटिया के किरदार जाह्नवी कपूर के इर्द गिर्द घूमती है. जिसका बचपन से सपना एक सरकारी अधिकारी बनने का था और उसकी सालों की मेहनत आखिरकार रंग लाती है और वह भारत की सबसे कम उम्र की डिप्टी हाई कमिश्नर बन जाती है. इसके बाद वह कई राजनीतिक साजिशों में घिर जाती है. अब देखना यह मजेदार होगा कि क्या इन साजिशों में वह अपने करियर को बचा पाती है.
उलझ की स्टार कास्ट
उलझ में जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया के अलावा रोशन मैथ्यू, आदिल हुसैन, राजेश तैलंग, राजेंद्र गुप्ता, जितेंद्र जोशी, अरुण मलिक और प्रियंका पाल अहम भूमिकाओं में हैं.