Upcoming Horror-Comedy Movies: खौफ और ठहाकों के लिए हो जाएं तैयार! 2025 में रिलीज होगी ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में
Upcoming Horror-Comedy Movies: इस साल आपके मनोरंजन का डोज बढ़ाने के लिए कई हॉरर-कॉमेडी फिल्में रिलीज होने वाली है, जिसकी कहानी आपको अंत तक बांधे रखेगी. भूत, भूतनी, पिशाच और आत्माओं से भरी फिल्में आपको एंटरटेन करने के लिए तैयार है. ऐसे में आज हम आपको उन फिल्मों के नाम बताएंगे.
By Sheetal Choubey | April 2, 2025 1:14 PM
Upcoming Horror-Comedy Movies: कॉमेडी फिल्मों में जब-जब हॉरर का तड़का लगा है, तब बॉक्स ऑफिस पर बवाल कटा है. चाहे वह स्त्री 2 हो या मुंज्या, इन फिल्मों ने अपनी बेहतरीन कहानी और प्रदर्शन से बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. ऐसे में आज हम आपको इस साल 2025 में आने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट देंगे, जो आपको डराने के साथ-साथ पेट पकड़कर हंसने पर भी मजबूर कर देंगे. ऐसे में आइए जानते हैं इन फिल्मों के नाम, जो आपको अपने सीट से उठने नहीं देंगी.
भूत बंगला (Bhoot Bangla)
प्रियदर्शन की ओर से निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं. लंबे समय के बाद प्रियदर्शन और अक्षय एक साथ आपको हंसाने और डराने के लिए तैयार हैं. भूल भुलैया की सफलता के बाद यह रोमांचक हॉरर कॉमेडी फिल्म इन दोनों का पहला सहयोग है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वामिक गब्बी, पुनीत, जीशु सेनगुप्ता, परेश रावल, राजपाल नौरंग यादव, गोवर्धन असरानी और मिथिला पालकर जैसे अन्य कलाकार नजर आयेंगे.
द भूतनी (The Bhootni)
संजय दत्त अभिनीत यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में मनोरंजन, रोमांच, हंसी और डर का भरपूर मेल देखने को मिलेगा. सिद्धांत सचदेव की ओर से लिखित और निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी, आसिफ खान, बेयूनिक और अन्य कलाकार शामिल है. यह हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म आपको एंटरटेन के लिए पूरी तरह तैयार है.
मां (Maa)
विशाल फुरिया की ओर से निर्देशित यह फिल्म 27 जून को खौफ का असली मंजर दिखाने सिनेमाघरों में दस्तक दे रहा है. इस फिल्म में काजोल, रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, गोपाल सिंह, जितिन गुलाटी, सूरज्यसिखा दास जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म का निर्माण अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने किया है.
थामा (Thama)
आयुष्मान खुराना अभिनीत यह फिल्म थ्रिलर, कॉमेडी और डर से भरी है. फिल्म में एक इतिहासकार विजय नगर की रहस्यमय पिशाच कहानियों के सुराग की जांच करता है. यह फिल्म सबसे अनूठी होने का वादा करती है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल, विनय पाठक, अपारशक्ति खुराना, आशिफ खान, सप्तमी गौड़ा और अन्य कलाकार शामिल है.
छोरी 2 (Chhorii 2)
फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है. यह फिल्म 11 अप्रैल 2025 के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. अंधेरी और डरावनी ताकतों का सामना करने के लिए नुसरत भरुचा अपनी जबरदस्त किरदार में नजर आने वाली है. खौफनाक माहौल और सस्पेंस से यह फिल्म आपको अंत तक स्क्रीन से बांधे रखेगी. नुसरत भरुचा के साथ इस फिल्म में सोहा अली खान, गश्मीर महाजन और सौरभ गोयल नजर आएंगे.