हाथ में पॉपकॉर्न लेकर हो जाएं तैयार, अपकमिंग महीनों में बॉक्स ऑफिस पर मचेगा गदर, रिलीज होंगी ये धाकड़ फिल्में

इस साल सिनेमाघरों में कई जबरदस्त और शानदार मूवीज रिलीज होने के इंतजार में है. लिस्ट में आलिया भट्ट, अजय देवगन, अल्लू अर्जुन की मूवीज शामिल है. आपको बताते हैं ये सारी फिल्में कब रिलीज होगी.

By Divya Keshri | June 14, 2024 12:24 PM
feature

इस साल आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर, अल्लू अर्जुन, अजय देवगन, अक्षय कुमार, वरुण धवन जैसे बड़े सितारों की मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. कौन-कौन सी मूवी कब रिलीज होगी, इसके बारे में आपको बताते हैं.

आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा में वेदांग रैना और आदित्य नंदा भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे. आलिया की इस फिल्म के लिए दर्शक काफी उत्साहित है. ये मूवी 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी.

रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. इसमें अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीनी कपूर, जैकी श्रॉफ, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ काम कर रहे हैं. ये 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट टाल दी गई है. मेकर्स ने नये रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है.

जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान की फिल्म देवरा को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. पहले ये 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये 27 सितंबर 2024 को रिलीज होने जा रही है.

अजय देवगन और तब्बू स्टारर औरों में कहां दम था 5 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसका ट्रेलर दर्शकों ने काफी पसंद किया है.

जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसकी जानकारी खुद एक्टर ने फैंस को दी थी. इसमें जॉन के अलावा शरवरी, तमन्ना भाटिया है.

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 का एक लंबे समय से फैंस इंतजार कर रहे हैं. हालांकि पहले ये 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है.

Pushpa 2 Teaser: होश उड़ा देगा ‘पुष्पा’ का ये खतरनाक अंदाज, साड़ी- माथे पर टीका लगाए दिखे अल्लू अर्जुन, टीजर हुआ रिलीज

पुष्पा 2 और सिंघम अगेन 15 अगस्त को अब सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी. उनकी जगह अक्षय कुमार की मूवी 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इसमें अक्षय के अलावा तापसी पन्नू, वाणी कपूर भी है.

लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की किल 5 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसे करण जौहर और गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है. इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version