Vanvaas Movie Review: अनिल शर्मा की ओर से निर्देशित वनवास आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. गदर: एक प्रेम कथा, गदर 2 फेम एक्टर उत्कर्ष शर्मा इस फिल्म में इस बार नाना पाटेकर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे. फिल्म में ड्रामा और इमोशन को खूबसूरती से दिखाया गया है. ये एक फैमिली ड्रामा है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर रिव्यूज आने लगे हैं.
फिल्म वनवास का रिव्यू
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने वनवास की शुरुआती समीक्षा करते हुए अपने एक्स पर लिखा, “वनवास की शुरुआते रिव्यूज आ गए हैं! दर्शक इसे 10 में से 100 अंक दे रहे हैं.” उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें एक यूजर कहते दिख रहा है, बहुत इमोशनल है, लास्ट में तो मेरी आंखों में तो आंसू ही आ गए. एक यूजर ने कहा, “10 में से 100, ये तो फिक्स है, रोंगटे खड़े हो गए!” एक यूजर ने कहा, ”जितनी उम्र मेरी है मैंने तो नहीं देखी ऐसी मूवी, इतनी सच्चाई है हर एक एक्ट में.” एक यूजर ने कहा, “यह लोगों को प्रभावित करता है. यह बहुत व्यक्तिगत लगता है.”
Early reviews of #Vanvaas have come in! Audience are calling it a 100 out of 10! #Vanvaas starring #NanaPatekar and #UtkarshSharma is slated to release tomorrow in theatre! Book your tickets now pic.twitter.com/OZyHaEiet4
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 19, 2024
फिल्म वनवास की कहानी का आइडिया कहां से आया अनिल शर्मा को?
गदर: एक प्रेम कथा, गदर 2 के बाद अनिल शर्मा फिल्म वनवास लेकर आए है. फिल्म में उत्कर्ष शर्मा के अपोजिट सिमरत कौर नजर आई है. डीएनए संग एक इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने कहा, ”गदर 2 से पहले मैंने न्यूजपेपर में कई दिल टूटने वाली स्टोरीज पढ़ी, जिसमें बच्चों ने अपने माता-पिता को छोड़ दिया. वृंदावन में हजारों विधवाएं हैं, जिन्हें उनके बच्चों ने नजरअंदाज कर दिया. इतना सब देखकर लगा कि ये कौन लोग है, कैसे होता है. उसके बाद मुझे पता चला उनकी मजबूरियों के बारे में. पर कोई भी मजबूर मं-बाप से बढ़कर नहीं होती. जब आप बच्चे होते है तो वह आपको पूरा समय देते हैं. ऐसे में मुझे इस कहानी के लिए प्रेरणा मिली और इसी से वनवास की शुरुआत हुई.”
Also Read- Vanvaas: गदर के ‘जीते’ अब नजर आएंगे फिल्म वनवास में, तारा सिंह नहीं ये शख्स बनेगा सपोर्ट सिस्टम
Also Read- Vanvaas Trailer: प्यार और अफसोस की कहानी कर देगी इमोशनल, गदर 2 के बाद बेहतरीन कहानी लाए अनिल शर्मा
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर