Vanvaas OTT Release Date: इस ओटीटी पर रिलीज होगी वनवास, होली वीकेंड पर कर सकते हैं एंजॉय

Vanvaas OTT Release Date: नाना पाटेकर स्टारर वनवास साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अगर उस वक्त आप किसी वजह से मूवी नहीं देख पाए थे, तो अब ओटीटी पर इसे एंजॉय कर सकते हैं.

By Ashish Lata | March 9, 2025 5:29 PM
an image

Vanvaas OTT Release Date: नाना पाटेकर और गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा की फिल्म वनवास पिछले साल दिसंबर महीने में रिलीज हुई थी. हालांकि इसे दर्शकों का कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला और इसने बॉक्स ऑफिस पर महज 4.16 करोड़ की कमाई की. अब रिलीज के करीब तीन महीने बाद, यह पारिवारिक ड्रामा डिजिटल रूप से स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. आइये जानते हैं आप इसे कब और कहां देख सकते हैं.

कब और कहां ओटीटी पर देख सकते हैं वनवास

9 मार्च को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जी 5 ने नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा स्टारर वनवास की ओटीटी डिटेल्स शेयर की. फिल्म 14 मार्च, 2025 से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. ऐसे में आप होली की छुट्टियों में इसका आनंद ले सकते हैं. ऑफिशियल अनाउंसमेंट पोस्ट पर कैप्शन में लिखा है, “जो पराए भी ना करे, अगर वो अपना कर जाए, तो अपनों से बड़ा पराया कौन? #वनवास का प्रीमियर 14 मार्च को, केवल #ZEE5 पर.”

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

वनवास की क्या है कहानी

वनवास एक बुजुर्ग विधुर की कहानी है, जो अभी भी अपनी पत्नी की मृत्यु का शोक मना रहा है और उसे मनोभ्रंश का पता चलता है. जब वह अपना घर एक ट्रस्ट को दान करने का फैसला करता है, तो उसके बच्चे उसे वाराणसी में छोड़ने की साजिश रचते हैं. इस बीच, उसकी मुलाकात एक अजनबी और बदमाश से होती है, जिसका किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया है, जो उसकी देखभाल करता है और उसे उसके परिवार से मिलाने का फैसला करता है.

वनवास के बारे में

अनिल शर्मा की ओर से निर्देशित, पारिवारिक ड्रामा फिल्म में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, खुशबू सुंदर और राजपाल यादव जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसे अनिल शर्मा, सुनील सिरवैया और अमजद अली ने लिखा है और सुमन शर्मा ने इसे प्रोड्यूस किया है. जी स्टूडियोज की ओर से प्रस्तुत और अनिल शर्मा प्रोडक्शंस की ओर से निर्मित, यह कमलेश कानूनगो, गौरव अग्रवाल, रोहित चौधरी और जवाहर लाल की ओर से सह-निर्मित है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version