Vedaa OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर किस्मत आजमाने आ रही है जॉन अब्राहम की ‘वेदा’, जानें कब और कहां देखें
Vedaa OTT Release: जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा' अपने डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है. फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है. फिल्म 15 अगस्त को राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 और अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' के साथ रिलीज हुई थी.
By Sheetal Choubey | October 9, 2024 1:11 PM
Vedaa OTT Release: जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म ‘वेदा’ अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार है. यह फिल्म 15 अगस्त को दो बड़ी फिल्मों के साथ क्लैश हुई थी और बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. हालांकि, फिल्म में जॉन अब्राहम और शरवरी की एक्टिंग और एक्शन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसलिए वह लगातार फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की डिमांड कर रहे थे. जिसके बाद एक बार फिर अपनी किस्मत आजमाने के लिए फिल्म वेदा ओटीटी पर रिलीज होगी. आइए बताते हैं आप इस फिल्म को कब और कहां देख सकते हैं.
कब और कहां देखें वेदा?
जी5 ने जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसके डिजिटल प्रीमियर का ऐलान किया है. वीडियो शेयर करते हुए नीचे कैप्शन में लिखा है कि, ‘न्याय की इस लड़ाई में वो रुकने वाली नहीं है. कल वेदा को जी5 पर देखें.’ यानी कि जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा 10 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होगी. जिसका मतलब है कि यह फिल्म देखने के लिए आपको ज्यादा नहीं बस कुछ घंटे का इंतजार करना पड़ेगा.
जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया था. इस फिल्म में जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं, फिल्म में स्त्री 2 के एक्टर अभिषेक बनर्जी विलेन के किरदार में हैं. वेदा 15 अगस्त को राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 और अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ के साथ रिलीज हुई थी. फिल्म ने भारत में 22.54 करोड़ का कलेक्शन किया था.