Vellapanti Review: हल्की-फुल्की कॉमेडी और क्राइम का तड़का, जानें कैसी है फिल्म

Vellapanti Review: भावना भानुशाली, सिद्धार्थ सागर, अंश बागड़ी और सिद्धिका शर्मा स्टारर वेल्लापंती सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म एक टिपिकल मसाला एंटरटेनर बनने की कोशिश करती है जिसमें कॉमेडी, क्राइम और रोमांस सबकुछ है, फिल्म के कुछ हल्के-फुल्के क्षण इसे एक वन टाइम वॉच बनाते हैं.

By Ashish Lata | June 5, 2025 5:14 PM
an image

श्रेणी: कॉमेडी, क्राइम, रोमांस
निर्देशक: अमरप्रीत जी.एस. छाबड़ा
लेखक: दीपा बक्शी, रुद्र जादोन, पर्वेश राजपूत
कलाकार: भावना भानुशाली, सिद्धार्थ सागर, अंश बागड़ी, सिद्धिका शर्मा, राहुल देव, शक्ति कपूर
रेटिंग: 3 स्टार

Vellapanti Review: वेल्लापंती में क्राइम, कॉमेडी और यंग रोमांस का दिलचस्प कॉम्बिनेशन है. यह फिल्म आज के यारों-दोस्तों की शरारतों और छोटे-मोटे क्राइम की दुनिया को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाने की कोशिश करती है. कॉन्सेप्ट बढ़िया है, जो टिपिकल हिंदी मसाला फिल्म को दिखता है. दीपा बक्शी ने फिल्म की कहानी में नयापन देने की कोशिश की है और ओल्ड समीकरण का सहारा लिया है. पर्वेश कुमार और गौरव शर्मा ने इसका स्क्रीनप्ले लिखा है, जो दर्शकों को आखिर तक बांधे रख सके.

निर्देशन और सिनेमैटोग्राफी

निर्देशक अमरप्रीत जी.एस. छाबड़ा सभी एलिमेंट्स को जोड़ते नजर आते हैं. कुछ हास्यपूर्ण दृश्य हैं जो हंसी ला सकते हैं, फिल्म की टोन पूरे समय एक समान रहती. जॉनी लाल की सिनेमैटोग्राफी आकर्षक है और फिल्म के कुछ हिस्सों को विजुअल रूप से अच्छा बना देती है. मुकेश ठाकुर ने फिल्म की एडिटिंग की है.

संगीत और साउंड

फिल्म का म्यूजिक अशोक पंजाबी, दुर्गेश आर. राजभट्ट, डीजे शीजवुड और पर्वेश सिंह ने दिया है. गाने कहानी के मूड के अनुसार हैं. बैकग्राउंड म्यूजिक कुछ इमोशनल और फनी सीन को बेहतर बनाता है.

अभिनय प्रदर्शन

फिल्म का एक्टिंग डिपार्टमेंट मिला-जुला अनुभव देता है, भाविन भानुशाली (लकी) की परफॉर्मेंस फिल्म में दिखती है. सिद्धार्थ सागर (शैम्पी) भी फिल्म में बने रहे हैं, खासतौर पर उनकी कॉमिक टाइमिंग ठीक रही है. अंश बागड़ी और चंदन बक्शी औसत रहे. सिद्धिका शर्मा, नेहा राणा, और चारवी दत्ता का योगदान प्रभावशाली रहा. शक्ति कपूर सीमित समय में पुरानी कॉमिक चमक लेकर आते हैं. राहुल देव और राजेश शर्मा ने ठीक-ठाक काम किया. नीलू कोहली (मिसेज बतला) अपने स्वाभाविक अभिनय से दिल जीतती हैं. फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर दिनेश सुदर्शन सोई की सोच और अनुभव हर फ़्रेम में नजर आते हैं. उनकी नजर फिल्म को एक आकर्षक और कमर्शियल टच देती है.

कैसी है फिल्म वेल्लापंती

वेल्लापंती एक टिपिकल मसाला एंटरटेनर बनने की कोशिश करती है जिसमें कॉमेडी, क्राइम और रोमांस सबकुछ है, फिल्म के कुछ हल्के-फुल्के क्षण इसे एक वन टाइम वॉच बनाते हैं, खासकर जब आप बिना दिमाग लगाए हंसी का डोज लेना चाहते हैं. वेल्लापंती देखिए अगर आप रंगीन फ्रेम्स, हल्की कॉमेडी और आज की यंग जेनरेशन की शरारतों से भरी कहानी में कुछ पल बिताना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- sooraj pancholi :एक्टर ने कहा कभी भी शादीशुदा अभिनेत्रियों के साथ रोमांटिक सीन नहीं करूंगा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version