सिंघम अगेन में विक्की कौशल!
रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में कई बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में दिखेंगी. तो दूसरी तरफ रणवीर सिंह और अक्षय कुमार भी इसमें नजर आएंगे. करीना कपूर लीड रोल प्ले करती दिखेंगे. अब लेटेस्ट अपडेट की मानें तो विक्की कौशल सिंघम अगेन का हिस्सा होंगे. कहा जा रहा है कि विक्की के रोल पर काम चल रहा है.
कौन होगा विलेन!
पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म सिंघम अगेन में बाजीराव सिंघम के रूप में अजय देवगन दिखेंगे. सूत्र ने बताया, इसमें जैकी श्रॉफ खलनायक का किरदार प्ले करने वाले हैं. सिंघम अगेन को भारत और विदेशों में विभिन्न स्थानों पर 100 से 115 दिनों में शूट किया जाएगा. बता दें कि करीना, अजय की पत्नी का किरदार निभा रही है. पहले मूवी दिवाली 2024 पर रिलीज होनी थी, लेकिन अब रिलीज डेट बदल गई. अब फिल्म अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी.
Also Read: Singham Again: दीपिका पादुकोण के बाद ‘सिंघम अगेन’ में इस एक्ट्रेस ने ली एंट्री, अजय देवगन संग करेंगी रोमांस
अजय देवगन की आने वाली फिल्म
अजय देवगन की पिछली मूवी भोला ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. भोला हिट तमिल फिल्म ‘कैथी’ का रीमेक है. लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित और लिखित, कैथी में कार्थी, नारायण, अर्जुन दास, हरीश उथमन, जॉर्ज मैरीन और धीना हैं. फिल्म में दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, गजराज राव और विनीत कुमार भी हैं. वह मैदान में भी नजर आएंगे और यह 23 जून, 2023 को रिलीज होगी.