Love and War में रणबीर-आलिया संग काम करने पर विक्की कौशल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दोनों बहुत शानदार…

Love and War: विक्की कौशल, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक साथ पहली बार संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म में आलिया और रणबीर के साथ काम करने पर विक्की ने खुशी जाहिर की.

By Sheetal Choubey | June 27, 2025 3:25 PM
an image

Love and War: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म का निर्देशन कोई और नहीं बल्कि संजय लीला भंसाली कर रहे हैं, जो अपने भव्य और भावनात्मक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. फिल्म में विक्की के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की भी अहम भूमिका है, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. इस बीच विक्की ने हाल ही में एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ फिल्म में काम करने पर बात की है.

विक्की कौशल ने लव एंड वॉर पर क्या कहा?

हाल ही में द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में, विक्की कौशल ने ‘लव एंड वॉर’ के को-स्टार्स रणबीर और आलिया की दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “दोनों ही बहुत शानदार हैं, लेकिन जो बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई वो ये है कि दोनों दिल से अच्छे इंसान हैं. मैं पहले रणबीर के साथ ‘संजू’ और आलिया के साथ ‘राजी’ में काम कर चुका हूं. अब इन दोनों के साथ एक ही फिल्म में फिर से काम करने का मौका मिला है, ये मेरे लिए बहुत स्पेशल है.”

फिल्म की कहानी और रिलीज डेट

‘लव एंड वॉर’ एक इंटेंस लव ट्रायएंगल ड्रामा होने वाला है, जिसकी शूटिंग नवंबर 2024 से अक्टूबर 2025 तक चलेगी. फिल्म को भारत के कई शहरों में शूट किया जाएगा. मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी कन्फर्म कर दी है. यह फिल्म 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

यह भी पढ़े: Mysaa: 800 करोड़ी ब्लॉकबस्टर के बाद ‘मैसा’ बन बॉक्स ऑफिस पर राज करेंगी Rashmika Mandanna, निभाएंगी ये दमदार रोल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version