Viral Video : ‘छावा’ रिलीज से पहले महाकुंभ में स्नान, विक्की कौशल का लुक देखकर आप भी कहेंगे- क्या बात है

Viral Video : महाकुंभ में स्नान के लिए एक्टर विक्की कौशल प्रयागराज पहुंचे. स्नान का वीडियो सामने आया है. देखें एक्टर का ये वायरल वीडियो.

By Amitabh Kumar | February 14, 2025 9:51 AM
feature

Viral Video : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने पवित्र स्नान किया. एक्टर ने कहा कि वह त्रिवेणी संगम में स्नान करने पर भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. उनके स्नान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया एक्स पर वायरल इस वीडियो की यूजर जमकर तारीफ कर रहे हैं. विक्की कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘छावा’ के प्रचार में व्यस्त हैं. सिनेमाघरों में यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई है. देखें वायरल वीडियो

बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं: विक्की कौशल

विक्की कौशल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं लंबे समय से इस अवसर का इंतजार कर रहा था कि महाकुंभ का हिस्सा बन सकूं. अब जब मैं यहां हूं, तो बहुत अच्छा और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं.” अभिनेता अपनी फिल्म ‘छावा’ की को-एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ धार्मिक स्थलों की यात्रा कर रहे हैं. वे हाल ही में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, शिरडी साईं बाबा मंदिर और एलोरा गुफाओं के पास स्थित घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग (12वें ज्योतिर्लिंग) के दर्शन कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें : Chhaava Review: तरण आदर्श ने सिर्फ 1 शब्द में ‘छावा’ का किया रिव्यू, कहा- एक शानदार फिल्म है जो इतिहास, भावनाओं…

फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी यसुबाई के किरदार में नजर आएंगी. यह फिल्म लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version