Vicky Vidya Ka Woh Wala Video फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियां बटोर रहा है. पिछले दिनों फिल्म को लेकर एक अफवाह उड़ी थी कि, तृप्ति डिमरी-राजकुमार राव की यह अपकमिंग कॉमेडी फिल्म कैमरन डियाज स्टारर साल 2014 की हॉलीवुड फिल्म ‘सेक्स टेप’ से इंस्पायर्ड है, जिसपर अब फिल्म के निर्देशक ने चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म का हॉलीवुड फिल्म से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है.
राज शांडिल्य ने पीटीआई से बात करते हुए क्या कहा
विक्की विद्या का वो वाला फिल्म के निर्देशक राज शांडिल्य ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि, “किसी ने मुझसे ट्विटर पर पूछा कि, क्या यह फिल्म सेक्स टेप जैसी है? मैंने कहा, ‘हमारी फिल्म में कोई सेक्स नहीं है.’ मुझे हमारे एक लेखक ने बताया कि उस फिल्म में उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था. हमारी फिल्म में वीडियो कपल ने बनाया है और अपनी लापरवाही के कारण वे सीडी खो देते हैं. फिल्म के किरदार और कहानी अलग हैं. हमारी फिल्म का सेक्स टेप से कोई लेना-देना नहीं है. मैंने सेक्स टेप भी नहीं देखी है. मैं इससे प्रेरित नहीं हुआ, बल्कि मैं जीवन और अपने आस-पास के लोगों से प्रेरित हुआ.”
Also Read: Vicky Aur Vidya Ka Woh Wala Video Trailer: 5 कारण जो बनायेंगे इस फिल्म को ब्लाकबस्टर
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का सीक्वल
फिल्म के निर्देशक ने आगे विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के सीक्वल पर बात की. उन्होंने कहा कि, “जहां यह फिल्म खत्म होती है, वहां हमें एक सीक्वल मिलेगा, जो 10-15 साल बाद की कहानी होगी, जब इंटरनेट का आगमन हो चुका होगा. हमने कहानी लिखी है. मैं एक और फिल्म बनाने के बाद इस फिल्म की शूटिंग करूंगा.”
किस से इंस्पायर्ड है ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’
निर्देशक राज शांडिल्य ने यह भी बताया कि आखिर विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म किस से प्रेरित है. उन्होंने बताया कि, उन्हें फिल्म की प्रेरणा को-राइटर यूसुफ अली खान से मिली और पटकथा पर काम 2018 में शुरू हुआ था.
फिल्म के बारे में
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो 1990 की कहानी पर आधारित है. यह एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें एक नव विवाहित जोड़े अपनी सुहागरात के कुछ लम्हों को सीडी में कैद करते हैं, लेकिन गड़बड़ तब हो जाती है, जब वह सीडी चोरी हो जाती है. इसके लिए यह जोड़ा पुलिस तक में कंप्लेन करता है. इस फिल्म को देखकर आप हंसते हंसते लोट पोट हो जायेंगे. राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर