VIDEO: गौरी स्प्रैट संग आमिर खान के तीसरे अफेयर पर बहन का रिएक्शन हुआ वायरल, बोलीं- हम बहुत चाहते हैं कि ये…

VIDEO: आमिर खान की बहन निखत खान हेगड़े का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक्टर के गौरी स्प्रैट संग तीसरे अफेयर पर बात करते हुए नजर आ रही हैं.

By Sheetal Choubey | March 21, 2025 11:01 AM
an image

VIDEO: आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर अपने तीसरे प्यार गौरी स्प्रैट को मीडिया से इंट्रोड्यूस कराया है. उन्होंने बताया कि वह 18 महीने से गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. इस बीच एक्टर की बहन निखत खान हेगड़े का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गौरी और आमिर के रिश्ते पर बात कर रही हैं. दरअसल, निखत हाल ही में मुंबई में आयोजित मोहनलाल की फिल्म एल2: एमपुराण के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंची. वहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आमिर के रिश्ते पर कहा, ‘हम सभी आमिर और गौरी के लिए बेहद खुस हैं. गौरी एक बहुत अच्छी इंसान हैं और हमारी यही दुआ है कि दोनों हमेशा खुश रहें.’

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस की प्रतिक्रिया बटोर रही है. एक यूजर ने कहा, ‘OMG तीसरी शादी के लिए खुश.’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘और कितनी शादी करेंगे आमिर?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बाकी की दो अच्छी नहीं थीं क्या?’

यह भी पढ़े: Ghajini में कल्पना से क्यों छिपाई गई संजय सिंघानिया की सच्चाई? 16 साल बाद निर्देशक ने किया चौंकाने वाला खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version