Vijay Deverakonda: सीढ़ियों से गिरे विजय देवरकोंडा, वीडियो अभी हो रहा वायरल

Vijay Deverakonda: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की एक वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद एक्टर के फैंस काफी परेशान हैं. दरअसल, इस वीडियो में एक्टर सीढ़ियों से गिरते नजर आए हैं.

By Sheetal Choubey | November 8, 2024 8:50 PM
an image

Vijay Deverakonda: साउथ स्टार विजय देवरकोंडा का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में विजय सीढ़ियों से गिरते हुए नजर आए हैं. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. विजय को गिरते हुए देख फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

विजय देवरकोंडा सीढ़ियों से

अभिनेता विजय देवरकोंडा सीढ़ियों से गिर गए हैं, जिसका वीडियो अभी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि विजय जब अपने फैंस से मिलने बाहर आ रहे थे तभी उनके साथ यह हादसा हुआ है. हालांकि, इस दौरान मौके पर काफी पब्लिक थी. लेकिन एक्टर की टीम ने रिक्वेस्ट की और कैमरा बंद करने का अनुरोध भी किया.

विजय देवरकोंडा के गिरने पर फैंस कर रहे कमेंट

विजय की इस वीडियो को वरिंदर चावला समेत कई पैपराजी ने शेयर किया है. इस वीडियो में लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि स्टाइल है गिरने का… एक ने लिखा आज पता चला बड़े लोग भी गिरते हैं…. एक ने लिखा कि वह सिर्फ स्लिप किया है जो बहुत ही नार्मल है. लेकिन आपको याद दिलाते चले कि विजय फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर लाइव आते रहते हैं, साथ ही वीडियो और फोटोज भी शेयर करते हैं.

Also Read: Video: भोजपुरी गाने पर राजपाल यादव ने दुपट्टा ओढ़ किया डांस, कपिल शो में जमाया रंग, फैंस बोले- जिया हो…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version