Vijay Sethupathi Birthday: कभी सेल्समैन तो कभी कैशियर, एक्टर बनने से पहले विजय ने किए ये काम, फिर सुपरस्टार…

Vijay Sethupathi Birthday: साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में आज हम उनके एक्टिंग से पहले की जिंदगी से लेकर सुपरस्टार बनने तक के सफर पर एक नजर डालते हैं.

By Sheetal Choubey | January 16, 2025 7:00 AM
an image

Vijay Sethupathi Birthday: विजय सेतुपति, आज के समय में यह नाम शायद ही कोई सिनेमा प्रेमी नहीं जानता होगा. अपनी नेचुरल एक्टिंग से दर्शकों का दिल जितने वाले विजय सेतुपति ने अपने करियर के दौरान एक से बढ़कर एक फिल्मी दी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की हैं. विजय का नाम इंडस्ट्री में मंझे हुए एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है. आज सफलता की शिखर पर पहुंचने वाले विजय सेतुपति की जिंदगी में एक समय ऐसा भी था, जब उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था. ऐसे में आज उनके 47वें जन्मदिन के मौके पर हम उनके सुपरस्टार बनने से पहले से लेकर सुपरस्टार बनने तक के सफर पर एक नजर डालेंगे.

दुबई में की अकाउंटेंट की नौकरी

16 जनवरी 1978 में जन्में विजय सेतुपति हिंदी के साथ-साथ मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ भाषा की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. साथ ही उन्हें अपने करियर में नेशनल अवार्ड दो फिल्मफेयर अवार्ड साउथ और दो तमिल नाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स मिला है, लेकिन बहुत कम लोग या बात जानते होंगे कि वह फिल्मों में कदम रखने से पहले दुबई में अकाउंटेंट की नौकरी करते थे. विजय को शुरुआत से ही फिल्मी दुनिया में आना था इसीलिए उन्होंने दुबई में अकाउंटेंट की नौकरी छोड़ दी और भारत लौट आए. यहां आने के बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड एक्टर के तौर पर की. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोस और शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया और फिर उन्हें कार्तिक सुब्बाराज की फिल्म से ब्रेक मिला.

बॉडी शेमिंग का शिकार हूए हैं विजय सेतुपति

विजय सेतुपति देखने में एक बिल्कुल आम आदमी की तरह नजर आते हैं, साधारण पैंट शर्ट और पैरों में चप्पल. उन्हें देखकर यह पता लगाना बहुत मुश्किल है कि वह इतने बड़े सुपरस्टार हैं. विजय सेतुपति ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि वह कद काठी में बिल्कुल आम आदमी की तरह है और बाकी एक्टर्स के जैसे उनके सिक्स एब्स भी नहीं है और ना तो स्टाइलिश अंदाज है. इसके लिए उन्हें इंडस्ट्री में बॉडी शेमिंग तक किया जा चुका है.

एक्टिंग से पहले कर चुके हैं यह काम

विजय सेतुपति एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं उन्होंने एक्टिंग से पहले पॉकेट मनी के लिए एक रिटेल स्टोर में सेल्समैन फास्ट फूड ज्वाइंट में कैशियर और फोन बूथ ऑपरेटर के तौर पर काम किया है. जब इन सब चीजों से वह थक चुके थे तब उन्होंने भारत वापस आने का फैसला लिया था. इसके बाद उन्होंने 16 साल की उम्र में ‘नम्मावर’ की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था, जहां उन्हें छोटे कद की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया था. इस बात में तो कोई दो राय नहीं है कि एक्टर ने अपनी जिंदगी में संघर्ष नहीं देखा है लेकिन कहते हैं ना की सफलता का स्वाद चखने के लिए नाकामयाबी भी देखनी पड़ती है. आज के समय में विजय सेतुपति अपनी एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं और साउथ से लेकर बॉलीवुड तक, टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं.

यह भी पढ़े: Imran Khan Birthday: सिर्फ 6 साल की उम्र में इस चाइल्ड आर्टिस्ट ने किया जूही चावला को प्रपोज, फिर मामा आमिर खान…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version