Tamannaah Bhatia: तमन्ना से ब्रेकअप के चंद दिनों में विजय वर्मा को मिला ‘पार्टनर्स इन राइम’, पोस्ट शेयर कर दिया हिंट
Tamannaah Bhatia: विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया इन दिनों ब्रेकअप की अफवाहों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हालांकि, दोनों की ओर से इसपर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. इसी बीच विजय को पार्टनर मिल गया है. आइए बताते हैं वह कौन है.
By Sheetal Choubey | March 7, 2025 12:54 PM
Tamannaah Bhatia: विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं. दिसंबर में दोनों को लेकर चर्चा थी कि वे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, लेकिन अब इंडस्ट्री में दोनों के अलग होने की खबरें तेज हैं. इसी बीच विजय ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो इस वक्त जमकर लाइमलाइट में हैं. इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि कपल के ब्रेकअप को चंद और विजय को नया ‘पार्टनर’ मिल गया है. आइए बताते हैं वह कौन है.
क्या विजय वर्मा को मिला नया पार्टनर?
विजय वर्मा और तमन्ना ने अभी अपने ब्रेकअप पर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. हालांकि, विजय ने एक पोस्ट जरूर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो सुर्खियां बटोर रहा है. इन दिनों वह जयपुर में आईफा डिजिटल अवार्ड्स की मेजबानी की तैयारियों में जुटे हैं. इसकी झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दिखाई है. इसमें विजय ने अपनी रिहर्सल की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें से एक स्टोरी में वह अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के साथ नजर आए. इसपर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘पार्टनर्स इन राइम’.
सियासत डेली की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना और विजय के बीच शादी की चर्चा पर तनाव शुरू हुए. एक तरफ जहां एक्ट्रेस विजय के साथ जल्द ही शादी करना चाहती थीं तो वहीं विजय अभी अपने करियर पर ध्यान देना चाहते थे. इसी वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला किया. हालांकि, पिंकविला की एक रिपोर्ट में दावा अनुसार, एक करीबी सोर्स ने खुलासा किया, ‘तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा कुछ हफ्ते पहले एक जोड़े के रूप में अलग हो गए, लेकिन अच्छे दोस्त बने रहने की योजना है. दोनों अपने काम के शेड्यूल में व्यस्त रहे हैं.’