Vikrant Massey Net Worth: कभी घर चलाने के लिए कॉफी शॉप में की नौकरी, आज बना डाली है करोड़ों की संपत्ति
Vikrant Massey Net Worth: 12वीं फेल, द साबरमती रिपोर्ट जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आने वाले एक्टर विक्रांत मैसी आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. कभी घर चलाने के लिए कॉपी शॉप में कमाने वाले एक्टर आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. ऐसे में आइये उनकी नेट वर्थ पर एक नजर डालते हैं.
By Sheetal Choubey | April 3, 2025 7:59 AM
Vikrant Massey Net Worth: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने खुद अपने बल पर संघर्ष से लड़ाई कर कामयाबी यासिल की है. इन्हीं में से एक हैं 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी, जो किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में लोहा मनवाया है. इंटेंस सीन हो या खतरनाक किरदार, विक्रांत ने हर रोल में जान दाल दी है. आज के समय में उनका नाम बॉलीवुड के फाइनेस्ट और टॉप एक्टर्स में शुमार है. आज 3 अप्रैल को विक्रांत मैसी अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर के फैंस को जानकर हैरानी होगी कि एक समय था, जब विक्रांत घर चलाने के लिए कॉफी शॉप में काम किया करते थे और आज ऐसा समय है कि विक्रांत के पास करोड़ों की संपत्ति है. ऐसे में आइए उनकी नेट वर्थ पर एक नजर डालते हैं.
कॉफी शॉप से फिल्मों तक का सफर
एक्टर विक्रांत मैसी एक मिडिल क्लास परिवार से आते हैं, जहां पिता की सैलरी आते ही 15 दिन में खत्म हो जाती थी. ऐसे में घर का गुजारा करने के लिए विक्रांत ने कॉफी शॉप में काम किया. इस दौरान वह अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी जारी रखे हुए थे. यही नहीं उन्होंने उस वक्त डांस सीखा और फिर सिखाना शुरू किया. हालांकि, शुरुआत से ही उनकी दिलचस्पी एक्टिंग की ओर ज्यादा थी. ऐसे में उन्हें स्ट्रगल करते हुए अपना पहला टीवी शो ‘धूम मचाओ धूम’ मिला. यहीं, से उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जिसके बाद वह धरम वीर, कुबूल है, बाबा ऐसो वर ढूंढो और बालिका वधु जैसे कई टीवी शोज में नजर आये. इसके बाद उन्होंने फिल्मों की ओर रुख कर लिया.
इस फिल्म ने बदली किस्मत
विक्रांत ने साल 2013 में फिल्म ‘लुटेरा’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में वह ‘देवदास’ के किरदार में थे. जबकि, सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने दिल धड़कने दो, ए डेथ इन द गंज, हाफ गर्लफ्रेंड, मिर्जापुर, ब्रोकन बट ब्यूटीफुल, क्रिमिनल जस्टिस और मेड इन हेवन जैसी फिल्मों और सीरीज में काम किया. हालांकि, उन्हें असली फेम साल 2023 में आई फिल्म ’12th Fail’ से मिली. यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई, जिसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया.
विक्रांत मैसी की नेटवर्थ
कभी कॉफी शॉप में काम करने वाले विक्रांत मैसी आज एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनके नेट वर्थ की बात करें तो एक्टर 20 से 26 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. प्रॉपर्टी की बात करें तो वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ मड आलिहैं आइलैंड में समुद्र के सामने एक शानदार अपार्टमेंट में रहते हैं. इसके अलावा उनके पास कई महंगी गाड़ियों का भी कलेक्शन है. इसमें 1.16 करोड़ रुपये की मर्सिडीज-बेंज जीएलएस, 60 लाख रुपये की वोल्वो एस90 और 8 लाख रुपये से अधिक की कीमत वाली मारुति स्विफ्ट डिजायर जैसे कार्स शामिल है. यही नहीं, विक्रांत मैसी के पास 12 लाख रुपये की डुकाटी मॉन्स्टर मोटरसाइकिल भी है.