As I said @jasminwalia supporting India for #hardik #INDvsPAK https://t.co/aMnPfn7n3C pic.twitter.com/Oo5Gcx6O2I
...— Instinct (@Clutchxgod33) February 23, 2025
IND vs PAK: दुबई में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया. विराट कोहली ने अपने शतक से मैच को जीता दिया. देश में जश्न का माहौल है और सोशल मीडिया पर फैंस मैच के कई क्लिप शेयर कर रहे हैं. इस बीच एक वीडियो ने फैंस का ध्यान खींच लिया, जिसमें ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया नजर आ रही है. वह मैच में हार्दिक पांड्या को सपोर्ट करने पहुंची थी. वीडियो में जैस्मीन, अक्षर पटेल की पत्नी के बगल में बैठकर टीम का उत्साह बढ़ाते हुए देखा गया. जैस्मीन ने व्हाइट कलर का टॉप और स्टाइलिश सनग्लासेस पहना था. जैसे ही कैमरा उनपर फोकस हुए, जैस्मीन ने हाथ हिलाकर सबका अभिवादन और उसके बाद फ्लाइंग किस भी दिया. हार्दिक के फैंस उन्हें देखकर खुश हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैस्मीन और हार्दिक एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों के डेटिंग की अफवाह तब उड़ी थी, जब दोनों पिछले साल अगस्त में एक साथ ग्रीस में छुट्टियां मनाते दिखे थे. जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप को लेकर अटकलें तेज हो गई.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर