Viral Video: ‘छावा’ का क्लाइमैक्स देख फुट फुटकर रोया छोटा बच्चा, पोस्ट शेयर कर विक्की बोले- हमारी सबसे बड़ी कमाई

Viral Video: विक्की कौशल की 'छावा' दर्शकों से शानदार रिस्पांस बटोर रही है. इसी बीच एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक बच्चे की वीडियो शेयर की है, जिसमें वह फिल्म के क्लाइममैक्स को देखने के बाद काफी भावुक हो गया है.

By Sheetal Choubey | February 17, 2025 6:23 PM
an image

Viral Video: विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को रिलीज हुए अभी तीन ही दिन हुए हैं और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसका क्लाइमैक्स भी दर्शकों को खूब भावुक कर रहा है. विक्की ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक छोटा बच्चा छावा फिल्म को देखने के बाद फुट फुटकर रो रहा है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि बच्चा अपने दिल पर हाथ रखकर रो रहा है. एक्टर ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हमारी सबसे बड़ी कमाई! तुम पर गर्व है बेटा…काश मैं तुम्हें गले लगा पाता. आपके प्यार और भावनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया. हम चाहते थे कि शंभू राजे की कहानी दुनिया के हर घर तक पहुंचे…और ऐसा होते देखना हमारी सबसे बड़ी जीत है. सिनेमाघरों में छावा.” अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस की प्रतिक्रिया बटोर रहा है.

यह भी पढ़े: Tere Ishk Mein: धनुष की रोमांटिक-थ्रिलर के सेट से लीक हुआ VIDEO, 41 साल की उम्र में स्टूडेंट का रोल निभाएंगे एक्टर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version