Viral Video: ‘सिकंदर’ से ऑटो ड्राइवर? हॉलीवुड फिल्म के सेट से लीक हुआ सलमान खान का वीडियो

Viral Video: सलमान खान का एक वीडियो उनकी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म के सेट से बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऑटो ड्राइवर के किरदार में नजर आ रहे हैं.

By Sheetal Choubey | February 21, 2025 5:22 PM
an image

Viral Video: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर सामने आया था, जिसपर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया. अब खबर है कि सलमान खान जल्द ही अपना हॉलीवुड करने वाले हैं. इसके लिए वह इन दिनों सऊदी अरब में हैं, जहां इस प्रोजेक्ट की शूटिंग चल रही है. इस बीच इस फिल्म के सेट से भाईजान का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में सलमान को ऑटो के बगल में एक खाकी यूनिफॉर्म में पहने नजर आए हैं. अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद नेटिजेंस सोच में पड़ गए हैं कि क्या सलमान खान को अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म में ऑटो ड्राइवर का रोल निभा रहे हैं. वैसे तो इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह एक अमेरिकी थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सलमान के साथ संजय दत्त भी नजर आएंगे. फिल्म में दोनों का कैमियो होगा. मिड-डे को फिल्म के एक करीबी सोर्स ने कहा, ‘सलमान खान और संजय दत्त की मिडिल ईस्ट में बहुत पॉपुलैरिटी है. उनके सीन्स इस तरह से बनाए गए हैं, जो दर्शकों पर गहरा असर छोड़ें.’

यह भी पढ़े: IMDb Top Web Series: ओटीटी की इन हिंदी वेब सीरीज का है IMDb पर जलवा, जानें टॉप-1 का नाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version