Viral Video: एक्ट्रेस राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह कहती हैं कि, ‘सलमान भाई, मैंने तो भाभी चुन ली है. सलमान मेरे भाई. और मेरी भाभी पाकिस्तान से. मैं चाहती हूं कि हानिया आएं और बॉलीवुड में सलमान खान के साथ काम करें.’ राखी वीडियो में आगे कहती है, ‘हानिया मेरी स्वीटहार्ट बहन है. मैंने इंटरव्यू में कहा है कि हानिया बॉलीवुड में आएं और सलमान खान के साथ काम करें. अब वो दिन दूर नहीं हानिया जब तुम सलमान के साथ हीरोइन बनकर आओगी. मैं सलमान भाई से तुम्हारे बारे में बात करूंगी. मैं चाहती हूं कि हानिया फिल्म में लीड रोल करें. बजरंगी भाईजान की तरह एक खूबसूरत लव स्टोरी बने. सलमान मेरे भाई और भाभी हानिया पाकिस्तान से. इसके बाद एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा, मैं फिल्म में भाभी बनने के लिए बात कर रही हूं. हालांकि, रियल लाइफ में भी ऐसा होता है, तो मुझे कोई समस्या नहीं है.’ ये वीडियो murtaza views ने अपेन इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, सुधर जाओ मैमडम. एक यूजर ने लिखा, हानिया-सलमान की जोड़ी कमाल की लगेगी. एक अन्य यूजर ने लिखा, जब भी ये मुंह खोलती है बकवास बोलती है.
10 Years Box Office Report : 2014-2024 तक गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर