Viral Video: सलमान खान के लिए राखी सावंत ने ढूंढी दुल्हन, पाकिस्तान से होगी उनकी दुल्हनिया?

Viral Video: राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सलमान खान को लेकर बात करती दिखी. राखी ने बताया कि उसने भाईजान के लिए दुल्हन खोज ली है. चलिए आपको उस लड़की का नाम बताते हैं.

By Divya Keshri | February 27, 2025 2:30 PM
an image

Viral Video: एक्ट्रेस राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह कहती हैं कि, ‘सलमान भाई, मैंने तो भाभी चुन ली है. सलमान मेरे भाई. और मेरी भाभी पाकिस्तान से. मैं चाहती हूं कि हानिया आएं और बॉलीवुड में सलमान खान के साथ काम करें.’ राखी वीडियो में आगे कहती है, ‘हानिया मेरी स्वीटहार्ट बहन है. मैंने इंटरव्यू में कहा है कि हानिया बॉलीवुड में आएं और सलमान खान के साथ काम करें. अब वो दिन दूर नहीं हानिया जब तुम सलमान के साथ हीरोइन बनकर आओगी. मैं सलमान भाई से तुम्हारे बारे में बात करूंगी. मैं चाहती हूं कि हानिया फिल्म में लीड रोल करें. बजरंगी भाईजान की तरह एक खूबसूरत लव स्टोरी बने. सलमान मेरे भाई और भाभी हानिया पाकिस्तान से. इसके बाद एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा, मैं फिल्म में भाभी बनने के लिए बात कर रही हूं. हालांकि, रियल लाइफ में भी ऐसा होता है, तो मुझे कोई समस्या नहीं है.’ ये वीडियो murtaza views ने अपेन इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, सुधर जाओ मैमडम. एक यूजर ने लिखा, हानिया-सलमान की जोड़ी कमाल की लगेगी. एक अन्य यूजर ने लिखा, जब भी ये मुंह खोलती है बकवास बोलती है.

10 Years Box Office Report : 2014-2024 तक गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version