गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान से जुड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. 12 अक्टूबर को सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की नृशंस हत्या कर दी गई. उनकी मौत की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए ली. इस बीच विवेक ओबेरॉय का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो पिछले साल के एक प्रोगाम का है. वीडियो में विवेक कहते दिख रहे हैं, इस दुनिया में सिर्फ एक ही समुदाय है बिश्नोई समुदाय, जहां अगर एक हिरण मर जाता है, तो उसके बच्चों को बिश्नाई, हमारी माताएं अपनी छाती से लगाकर अपने बच्चे की तरह दूध पिलाती हैं और उसे अपने बच्चों की ही तरह रखती हैं. ये दुनिया में आपको और कहीं नहीं मिलेगा.” वहीं, इस वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, वह अपना बदला ले रहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा, दुश्मन का दुश्मन लॉरेंस का दोस्त है. एक यूजर ने लिखा, क्या बात कही है.
संबंधित खबर
और खबरें