War 2 Release Date: ऋतिक रोशन और Jr NTR के क्लैश ने बढ़ाया बॉक्स ऑफिस का पारा, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
War 2 Release Date: वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'वॉर 2' का टीजर आज आउट हो चुका है. फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर नजर आ रहे हैं. दोनों की भिड़ंत मूवी में शानदार लग रही है. इसके अलावा टीजर में कियारा आडवाणी का लुक भी वायरल हो रहा है.
By Divya Keshri | May 20, 2025 11:44 AM
War2 Release Date: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर आज मेकर्स ने जारी कर दिया है. एनटीआर के जन्मदिन पर मेकर्स ने टीजर को फैंस संग शेयर किया है. टीजर काफी धांसू और जबरदस्त लग रहा है. अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित फिल्म में ऋतिक और एनटीआर की टकरार देखते ही बन रही है. साथ ही फिल्म के रिलीज डेट से पर्दा हट गया है. चलिए आपको बताते हैं कि आप फिल्म किस दिन सिनेमाघरों में देख सकते हैं.
वॉर 2 का टीजर हुआ रिलीज
वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘वॉर 2’ में जबरदस्त एक्शन, हाई-ऑक्टेन स्टंट देखने को मिलेगा. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की टक्कर को देखकर भी फैंस काफी रोमांचित हो गए है. कहा जा रहा है कि ये साल 2025 की सबसे बड़ी रिलीज होगी. इसमें ऋतिक जहां एक बार फिर से रॉ एजेंट की भूमिका में दिखेंगे, जबकि एनटीआर विलेन के रोल में नजर आएंगे. कियारा आडवाणी की भी झलक फिल्म में दिखी. उनका बिकिनी लुक काफी बोल्ड और ग्लैमरस लग रहा है. टीजर पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं.
फिल्म ‘वॉर 2’ कब होगी रिलीज?
फिल्म ‘वॉर 2’, 14 अगस्त 2025 को वर्ल्डवाइड हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. टीजर पर यूजर्स खूब सारे कमेंट्स कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाका. एक यूजर ने लिखा, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का क्लैश देखने का इंतजार है. एक यूजर ने लिखा, 14 अगस्त का इंतजार है. एक यूजर ने लिखा, एनटीआर सर का बॉलीवुड में डेब्यू. वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म वॉर 2 है. इससे पहले ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’, ‘पठान’, और ‘टाइगर 3’ रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था.