War 2 की शूटिंग हुई खत्म, Hrithik Roshan ने पोस्ट शेयर कर लिखा इमोशनल नोट, कहा- खून, पसीना, चोटें…

War 2: ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 की शूटिंग खत्म हो गई है. ऐसे में एक्टर ने एक लंबा-चौड़ा इमोशनल नोट शेयर किया है. जानें फिल्म की रिलीज डेट, कास्ट और ऋतिक का खास पोस्ट.

By Sheetal Choubey | July 9, 2025 8:24 AM
an image

War 2: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर खूब चर्चा में हैं. इस फिल्म में एक्शन, इमोशन और थ्रिल से भरपूर कंटेंट दर्शकों को देखने को मिलेगा. हाल ही में ऋतिक रोशन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस मौके पर वह काफी भावुक हो गए.

शूटिंग खत्म होने का इमोशनल मोमेंट

ऋतिक ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वह ‘वॉर 2’ की पूरी टीम के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा, “149 दिन का एक्शन, डांस, पसीना, खून, चोटें और मेहनत… और ये सब इसके लायक था.”

उन्होंने आगे लिखा कि जूनियर एनटीआर के साथ काम करना सम्मान की बात रही. वहीं, कियारा आडवाणी के बारे में कहा कि “आपका घातक पक्ष दुनिया को दिखाने का इंतजार नहीं हो रहा.” उन्होंने डायरेक्टर अयान मुखर्जी को भी धन्यवाद कहा और कहा कि इस फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाने की यात्रा अब शुरू हो चुकी है.

कब रिलीज होगी वॉर 2?

ऋतिक ने अपने पोस्ट के आखिर में बताया कि ‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स का अहम हिस्सा है.

यूजर्स का रिएक्शन

ऋतिक की इस पोस्ट पर फैन्स ने जबरदस्त रिएक्शन दिया. किसी ने कहा, “अब और इंतजार नहीं होता,” तो किसी ने लिखा, “ये ब्लॉकबस्टर होगी.”
सभी को अब इस फिल्म की पहली झलक का बेसब्री से इंतजार है.

यह भी पढ़े: Ramayana से पहले इस बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी मां सीता बनी साई पल्लवी, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा

यह भी पढ़े: Border 2: सनी देओल की फिल्म से सामने आए अहान के लुक को देख भावुक हुए पापा सुनील शेट्टी, बोले- बिलकुल अपने पिता…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version