War 2 Trailer Review: तबाही मचाने आए ऋतिक रोशन-एनटीआर, वॉर 2 का धांसू ट्रेलर आउट, नेटिजन्स का जानें रिएक्शन
War 2 Trailer Review: यशराज फिल्म्स की अपकमिंग जासूसी थ्रिलर 'वॉर 2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया. अयान मुखर्जी की इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर भारतीय जासूसों की भूमिका में हैं, जो एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं. वहीं कियारा आडवाणी भी अपने एक्सन सीक्वेंस से दर्शकों इम्प्रेस कर रही हैं.
By Ashish Lata | July 25, 2025 3:58 PM
War 2 Trailer Review: अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह है. मेकर्स की ओर से फाइनली मोस्ट अवेटेड ट्रेलर जारी कर दिया गया है. ऋतिक एक बार फिर मेजर कबीर धालीवाल के रूप में वापसी कर रहे हैं, जबकि जूनियर एनटीआर एक खतरनाक एजेंट विक्रम की भूमिका निभा रहे हैं. एक्शन से भरपूर ट्रेलर में रोमांस, ड्रामा और जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है.
वॉर 2 का धमाकेदार ट्रेलर आउट
वॉर 2 के ट्रेलर की शुरुआत दोनों किरदारों के भारतीय सैनिकों और जासूसों के रूप में अपनी शपथ लेने से होती है. ऋतिक अपना नाम और पहचान छोड़कर घोस्ट बनने का वादा करते हैं, जबकि एनटीआर वो सब करने की कसम खाते हैं, जो दूसरे नहीं कर सकते. दोनों ‘भारत पहले’ मानते हैं, फिर भी, किसी अनजान वजह से, एक-दूसरे को बर्बाद करने पर तुले हैं.
कियारा जबदस्त एक्शन करते हुए दिखाई दी
ट्रेलर में कियारा आडवाणी की झलकियां मिलती हैं, जो पहले ऋतिक के साथ रोमांस करती हैं और बाद में उनके साथ जबरदस्त एक्शन करती दिखाई देती है. क्लिप में कबीर के हैंडलर आशुतोष राणा की एक झलक भी है, जो उन्हें चिढ़ते हुए नजर आते हैं. फिर वह कहते हैं: “वह एक सैनिक है. तुम भी एक सैनिक हो और यह युद्ध है!”
Hrithik and Jr NTR entry in the action packed trailer
ऋतिक रोशन के ट्रेलर को ट्विस्ट पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. एक्स पर एक यूजर ने लिखा, बाप रे बाप!! यह वाकई “साल का सबसे बेहतरीन ट्रेलर” है… @iHrithik और @tarak9999 के बेहतरीन एलिवेशन सीन सिनेमाघरों को रोमांचित और दीवाना बना देंगे.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”एक्शन से भरपूर ट्रेलर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर की एंट्री.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”दोनों ही सुपरस्टार तबाही मचा रहे हैं… यह एकदम ब्लॉकबस्टर ही जाएगी.”