War 2 का हिस्सा नहीं बनने पर वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर टाइगर श्रॉफ सीक्वल का हिस्सा होते तो मैं…

War 2: फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर कल यानी 25 जुलाई को रिलीज करने वाले हैं. फिल्म में फीमेल लीड में कियारा आडवाणी नजर आएंगी, जो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. हालांकि वॉर 2 का हिस्सा वाणी कपूर नहीं है और इसका पार्ट नहीं होने पर वाणी ने रिएक्ट किया है.

By Divya Keshri | July 24, 2025 8:08 AM
an image

War 2: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर में वाणी कपूर ने काम किया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाया था. इन दिनों वॉर का सीक्वल चर्चा में है, जिसमें ऋतिक के साथ साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी अहम किरदार निभाते दिखेंगे. 14 अगस्त को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मूवी का ट्रेलर 25 जुलाई को मेकर्स जारी करेंगे. इस बीच वॉर 2 का हिस्सा नहीं बनने पर वाणी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

वॉर 2 का हिस्सा नहीं बनने पर वाणी कपूर ने रिएक्ट किया

सिद्धार्थ कानन के साथ एक इंटरव्यू में वाणी कपूर से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि उन्हें वॉर 2 का हिस्सा होना चाहिए. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, नहीं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं. मैं बेहद आभारी हूं कि मुझे वॉर जैसी फिल्म का हिस्सा होने का मौका मिला यानी ओरिजनिल वॉर. यह खूबसूरत लग रही है. यह सिनेमाई है. ये लॉर्जर देन लाइफ है. पूरी टीम को बधाई. आगे वाणी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि, मैं, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और टाइगर श्रॉफ सीक्वल में नहीं है. दोनों ही फिल्म में गुजर गए थे. ऐसे में अगर टाइगर वापस आता है तो मैं भी वापस आऊंगी.

मंडाला मर्डर्स को चर्चा में वाणी कपूर

वाणी कपूर इन दिनों मंडाला मर्डर्स को लेकर सुर्खियों में है, जो 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसमें वाणी के साथ वैभव राज गुप्ता, श्रिया पिलगांवकर और सुरवीन चावला भी हैं. इसकी स्टोरी चरणदासपुर गांव की है, जिसमें चौंकाने वाली हत्याएं होती है. इसका राज जानने के लिए वाणी और विक्रम बड़ा कदम उठाते हैं. इसमें एक्ट्रेस एक जासूस के किरदार में नजर आएंगी. ये एक मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज है.

यह भी पढ़ेंFriday OTT Releases: इस शुक्रवार ओटीटी पर छाया एंटरटेनमेंट का तूफान, एक से बढ़कर एक रिलीज, क्या आपने देखी?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version