What The Hell Navya: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा का शो व्हाट द हेल नव्या काफी पॉपुलर है. इस पॉडकास्ट शो के जरिए दर्शकों को नव्या अपनी मां श्वेता बच्चन नंदा और दादी जया बच्चन के साथ कई राज खोलती है.
व्हाट द हेल नव्या के लेटेस्ट एपिसोड में नव्या, श्वेता और जया ने फेलयिर पर चर्चा की और जब कोई पुरुष फेल हो जाता है तो समाज कैसे कठोर हो सकता है. नव्या ने जया से पूछा कि वह नाना (अमिताभ) के बुरे दौर से कैसे निपटी.
इसपर नव्या के सवाल का जवाब देते हुए जया ने कहा, उन्होंने विभिन्न प्रकार की असफलताएं देखी हैं. हम एक साथ इससे गुजरे. मुझे नहीं पता कि मैंने सही काम किया या गलत, लेकिन जब कोई व्यक्ति कठिन दौर से गुजर रहा होता है, तो उसके पास रहना और उसके लिए शांत रहना अच्छा होता है.
जया ने आगे कहा, ”वहां चुपचाप खड़े रहना और यह कहना अच्छा लगता है कि सुनो मैं तुम्हारे लिए यहां हूं. अगर वे आपकी सहायता चाहते हैं, अगर उन्हें आपकी सहायता की आवश्यकता है, वे इसके लिए पूछेंगे.”
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने जीवन में बेहद कठिन समय देखा है. मुश्किल समय में बिग बी के साथ जया बच्चन चट्टान की तरह खड़े रही. चाहे उनकी कंपनी का दिवालियापन हो या बिग बी को गंभीर चोट जब लगी, हर बार एक्टर ने दमदार वापसी की.
अमिताभ बच्चन को जब निर्देशक यश चोपड़ा ने मोहब्बतें में किरदार दिया था, तब उनकी किसमत एक बार फिर से चमक गई. उसके बाद टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति ने भी उनके करियर को दोबारा ट्रैक पर ला दिया.
नव्या नवेली नंदा का पॉडकास्ट शो व्हाट द हेल नव्या स्ट्रीमिंग 1 फरवरी से शुरू हुआ है. हर गुरुवार को नया एपिसोड आता है. इसे देखने के लिए आपको @NavyaNanda के यूट्यूब चैनल पर जाना होगा.
जया बच्चन पिछली बार फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आई थी. इस मूवी में वो रणवीर सिंह की दादी के किरदार में दिखी थी. फिल्म में आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी थे.
Abhishek Bachchan Birthday: अभिषेक बच्चन ने किया ऐसा काम, इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, कह दी बड़ी बात
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर