World Most Expensive Film: ‘कल्कि’ या ‘आरआरआर’ नहीं, ये है दुनिया की सबसे महंगी फिल्म, बजट जान चौंक जाएंगे
World Most Expensive Film: कल्कि 2898 एडी और आरआरआर नहीं बल्कि ये फिल्म दुनिया की सबसे महंगी फिल्म मानी जाती है. जिसके बजट को जानकर आप हक्के-बक्के रह जाएंगे.
By Sheetal Choubey | September 24, 2024 9:51 PM
World Most Expensive Film: आज के समय में फिल्मों पर पानी की तरह पैसे बहाए जाते हैं. कोई सामान्य फिल्म भी 50-100 करोड़ रुपए से कम की नहीं बनती. वहीं, बड़ी बजट की फिल्मों में 500-600 करोड़ रुपए खर्च आराम से चले जाते हैं. जिनमें ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘आरआरआर’, ‘आदिपुरुष’, पठान और ‘साहो’ जैसी फिल्मों का नाम सबसे पहले आता है. ऐसे में आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी फिल्म के बारे में बताएंगे, जिनके आगे प्रभास और शाहरूख खान जैसे सितारे भी कुछ नहीं.
दुनिया की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है?
दुनिया के सबसे महंगी फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. जिसका टाइटल ‘स्टार वार्स: द फोर्स अवेकेंस’ है. यह फिल्म साल 1983 में आई ‘रिटर्न ऑफ द लेडी’ का सीक्वल थी. इस फिल्म में हैरिसन फोर्ड, मार्क हैमिल, कैरी फिशर, एडम ड्राइवर और डेली रिडलने जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं. फिल्म का बजट लगभग $447 मिलियन था यानी कि इंडियन करंसी के मुताबिक 37,373,581,494 रुपए था. फिल्म को बॉक्सऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला और दुनियाभर में इस फिल्म के 2.07 बिलियन डॉलर यानी कि 1,72,06,86,46,500 रुपये का कारोबार किया.
‘स्टार वार’ सीरीज के सीक्वल और सातवीं फिल्म 15 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और इसे ऑस्कर में 5 नॉमिनेशन भी मिले थे.