Yodha Box Office Collection Day 3: वीकेंड पर योद्धा ने दिखाया दम, अजय देवगन की शैतान ने 100 करोड़ के क्लब में मारी एंट्री

Yodha Box Office Collection Day 3: सिद्धार्थ मल्होत्रा की मूवी योद्धा ने वीकेंड पर अपना जादू चला दिया. वहीं, अजय देवगन की मूवी शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई है.

By Divya Keshri | March 19, 2024 12:50 PM
an image

Yodha Box Office Collection Day 3: सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित फिल्म योद्धा को रिलीज हुए तीन दिन हो गए है. रविवार को मूवी ने कितना का बिजनेस किया, इसकी जानकारी सामने आई है. वहीं, शैतान के कलेक्शन की जानकारी भी आई है.

योद्धा को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था, लेकिन वैसा रिएक्शन सिनेमाघरों में देखने नहीं मिला. सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी और राशि खन्ना की मूवी ने पहले दिन 4.1 करोड़ की कमाई की थी.

योद्धा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 5.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. हालांकि रविवार को फिल्म ने दोनों दिनों से बेहतर कमाई की है.

Sacnilk.com के मुताबिक, योद्धा ने तीसरे दिन यानी रविवार को 7 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े है और इसमें फेरबदल हो सकता है. अबतक फिल्म की कुल कमाई 16.85 करोड़ रुपए हो गई है.

सिद्धार्थ की पत्नी और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने योद्धा का रिव्यू करते हुए लिखा था, सिद्धार्थ आपने हम सभी को बहुत गौरवान्वित किया है! आपका बेस्ट. इस शैली में सर्वश्रेष्ठ में से एक. सागर, पुष्कर, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह आपका पहला है. साथ ही उन्होंने दिशा पटानी और राशि खन्ना की भी तारीफ की थी.

सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित बस्तर: द नक्सल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में नाकाम रही. Sacnilk.com के मुताबिक, मूवी ने तीसरे दिन 0.90 करोड़ की कमाई की.

बस्तर: द नक्सल स्टोरी में अदा शर्मा लीड रोल में है. अबतक मूवी ने कुल कमाई 2.05 करोड़ रुपए की कर ली है. योद्धा के साथ बस्तर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला स्टारर फिल्म शैतान अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है. Sacnilk.com के मुताबिक, मूवी ने 10वें दिन 9.75 का कलेक्शन किया.

अजय देवगन की मूवी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले चुकी है. अबतक फिल्म की टोटल कमाई 103.05 करोड़ रुपए हो गई है.

Yodha Movie Review: एंटरटेनमेंट में औसत रह गयी है फिल्म योद्धा… यहां पढ़ें पूरा रिव्यू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version