Yodha OTT Release: सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन थ्रिलर फिल्म योद्धा ओटीटी पर रिलीज कर दी गई है. इस बारे में एक्टर ने फैंस को अपडेट दिया.
फिल्म योद्धा ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, जब खतरा करीब आता है, तो साहस ऊंचा उठता है.
योद्धा में सिद्धार्थ के अपोजिट राशि खन्ना और दिशा पटानी हैं. इसके अलावा मूवी में रोनित रॉय, तनुज विरवानी और सनी हिंदुजा ने भी काम किया है.
योद्धा सिनेमाघरों में 15 मार्च को रिलीज हुई थी. ये करण जौहर निर्मित है और सागर अम्ब्रे-पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही.
योद्धा प्राइम वीडियो पर पहले ही रिलीज किया गया था. हालांकि अमेजन का सब्सक्रिप्शन होने के बाद भी लोगों को इसे देखने के लिए 349 रुपये चुकाने पड़ते. अब हालांकि मूवी फ्री में अमेजन के सब्सक्रिप्शन वाले देख सकते हैं.
योद्धा की कहानी एक स्पेशल टास्क फोर्स ऑफिसर अरुण कात्याल के यात्रा पर आधारित है, जो भारत को आतंकवादियों से बचाने की कोशिश करता है. इसमें रोनित रॉय उनके पिता का रोल निभा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘योद्धा’ 55 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है. वहीं, सिनेमाघरो में मूवी को दर्शकों से कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था.
रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा, मेघना गुलजार की मूवी में नजर आएंगे. हालांकि फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. इसके अलावा एक्टर दिनेश विजान की मूवी में भी काम कर रहे हैं.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर