Yudhra Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘युध्रा’ शुक्रवार 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4 करोड़ रुपए के बॉक्सऑफिस कलेक्शन से बेहतरीन शुरुआत की थी. लेकिन दूसरे दिन फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई. आइए जानते हैं दूसरे दिन फिल्म ने कितनी कमाई की.
युध्रा के दूसरे दिन का बॉक्सऑफिस कलेक्शन
#Yudhra India Net Collection
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) September 21, 2024
Day 1: 4.5 Cr
Total: 4.5 Cr
India Gross: 5 Cr
Details: https://t.co/dagXonmD2K
शुक्रवार को नेशनल सिनेमा डे के मौके पर ‘युध्रा’ को फायदा हुआ था. इस दिन सभी फिल्म की टिकट मात्र 99 रुपये में बिके थे, जिसकी वजह से फिल्म के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला था. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन की ‘युध्रा’ ने पहले दिन 4.50 करोड़ रुपए कमाए. वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने महज 1.50 करोड़ की कमाई की. यानी कि फिल्म में 5 गुना गिरावट देखने को मिली है. फिल्म ने दो दिनों में 6 करोड़ रुपये कमाए हैं. आज रविवार है, जिसकी वजह से मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है.
Also Read: Yudhra Movie Review: क्या देखनी चाहिए ये एक्शन से भरी फिल्म ये 3 सवाल देंगे जवाब
फिल्म के बारे में
सिद्धांत चतुर्वेदी, माल्विका मोहन और राघव जुयाल की फिल्म ‘युध्रा’ में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म में दर्शकों को कहानी, एक्टिंग और एक्शन की जमकर तारीफ हुई. लेकिन फिल्म की कमाई को देख मेकर्स काफी निराश हो गए हैं. इस फिल्म का निर्देशन रवि उदयवार ने किया है. वहीं, फिल्म की कहानी फरहान अख्तर, अक्षत घड़ियाल और श्रीधर राघवन ने लिखी है.
Also Read: Yudhra Movie:युध्रा से हॉलीवुड फिल्म ग्लेडिएटर की स्टंट टीम जुड़ी है..निर्देशक ने और भी किये खुलासे
Also Read: Yudhra: क्या राघव का विलन अवतार सिद्धांत पर पड़ेगा भारी, ट्रेलर 2 में दिखा दमदार एक्शन अवतार
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर