जीनत अमान 40 साल से इस बीमारी से रही थीं जूझ, सालों बाद किया खुलासा, कहा- यह एक ऐसा सच था जो पिछले…

जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके छोटे बेटे जहान और उसकी दोस्त कारा ने उन्हें 19 मई को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया था. इससे एक दिन पहले, 18 मई को उन्होंने एक प्रमुख फैशन मैगजीन के कवर के लिए फोटो शूट किया था.

By Agency | November 7, 2023 4:25 PM
an image

बीते दौर की अभिनेत्री जीनत अमान ने मंगलवार को कहा कि पीटोसिस नामक बीमारी के कारण उनकी दाहिनी आंख की सर्जरी हुई है जिसके बाद उन्हें साफ दिखाई देने लगा. उन्होंने कहा कि “यह एक ऐसा सच था जिस पर पिछले 40 वर्षों से ध्यान नहीं दिया गया.’’ पीटोसिस नामक बीमारी के कारण आंख की ऊपरी पलकें झुक जाती है, जिससे रोगी को चीजें धुंधली दिखने लगती हैं या दृष्टि खराब हो जाती है.

जीनत अमान ने शेयर किया ये पोस्ट

जीनत अमान ने कहा कि उनके छोटे बेटे जहान और उसकी दोस्त कारा ने उन्हें 19 मई को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया था. इससे एक दिन पहले, 18 मई को उन्होंने एक प्रमुख फैशन मैगजीन के कवर के लिए फोटो शूट किया था. ‘हरे राम हरे कृष्णा’, ‘डॉन’ और ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की छटा बिखर चुकीं अभिनेत्री (71) ने कहा, “यह एक ऐसा सच था जो पिछले 40 वर्षों से अनदेखा किया गया. अब इससे छुटकारा पाने का समय आ गया. मुझे पीटोसिस नामक बीमारी है, जो कई दशकों पहले लगी चोट का परिणाम है. चोट के कारण मेरी दाहिनी आंख के आसपास की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचा.”

जीनत अमान बोलीं- इस बीमारी के कारण मेरी पलक और भी अधिक झुक गई

जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, “वर्षों से, इस बीमारी के कारण मेरी पलक और भी अधिक झुक गई और कुछ साल पहले समस्या इतनी बढ़ गई कि मेरी दृष्टि में बाधा उत्पन्न होने लगी. मैं देख नहीं पाती थी.” जीनत अमान ने कहा कि अभी वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं और उनकी दृष्टि में काफी सुधार हुआ है. उन्होंने अस्पताल के मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद देते हुए कहा, “रिकवरी धीमी है और जारी है. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी दृष्टि में अब बहुत सुधार हुआ है.”

Also Read: OTT Release This Week: दिवाली वाला हफ्ता लोगों के लिए होगा खास, ओटीटी पर परिवार संग देखें ये फिल्में-वेब सीरीज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version